• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सूर्यांशी ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण हुआ ।

ByBKT News24

Mar 29, 2025


सूर्यांशी ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण हुआ । झाँसी । सूर्यानशी कला संस्थान ने संस्थान की स्थापना के 20 वर्ष सम्पन्न होने के अवसर पर रंगों के इस मास फाल्गुन मास को 11 से 24 मार्च के मध्य आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को और ऑनलाइन प्रदर्शनी व प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों के पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन सूर्यनशी कला संस्थान परिसर मे किया गया ।
सूर्यांशी कला संस्थान एवं संस्कार भारती, झाँसी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित संस्कार भारती के उ.प्र. प्रदेश महामंत्री श्री नरेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष सूर्यांशी कला संस्थान के संस्थापक एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय चित्रकार श्री किशन सोनी एवं उपस्थित संस्कार भारती के समस्त पदाधिकारियों द्वारा नटराज जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया!
कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक अमर सोनी ने बताया कि पंद्रह दिवसीय इस कार्यक्रम को तीन चरणों मे पूर्ण किया गया प्रथम चरण मे त्रिदिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता स्पर्धा जिसमे सभी प्रतिभागियों को होली विषय पर निश्चित समय मे चित्रकृति को निर्मित करने का कार्य दिया गया! और इसको सोशल मीडिया मंच के इंस्टा, फैसबुक और यू ट्यूब मे पोस्ट के रूप मे अपलोड किया गया इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमे पंजीकरण से विजेताओं के चयन तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से की गई!
द्वितीय चरण मे पंजीकरण के समय समस्त प्रतिभागियों से उनके द्वारा पूर्व मे बनाए गए दो दो कलाकृतियों को एकत्रित किया गया और उनको सूर्यांशी की प्रस्तुतिकरण टोली ने ग्राफिक डिजाइन एवं विडिओ के माध्यम से संकलित करके उसको प्रस्तुति योग्य बनाया!
तृतीय चरण की चयन प्रक्रिया को प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की पोस्ट पर आने वाले उनके दर्शकों की प्रतिक्रिया और कार्यक्रम के जूरी पैनल के निर्णय मे दिए गए अंकों की सांख्यकी के आधार पर सम्पन्न करके विजेताओं का चयन किया गया और 26 मार्च को विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत और चित्रकला प्रदर्शनी के विडिओ को सोशल मीडिया मंचों (फैसबुक, इंस्टा, यूट्यूब आदि) पर लाइव किया गया!
चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप मे माधुरी साहू प्रथम, मानसी गुप्ता द्वितीय एवं स्वीटी कुशवाहा तृतीय एवं जूनियर ग्रुप मे दिव्य अग्रवाल प्रथम, प्रियनशी नगरिया द्वितीय एवं आरध्या गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया! ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी मे लगभग 26 लोगों ने प्रतिभागिता की!
प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन प्रक्रिया की न्यायधीश मण्डल मे वरिष्ठ चित्रकार कामिनी बघेल, राकेश चरण एवं प्रवीण सिंह राजा उपस्थित रहे! अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों के कार्य कौशल की सराहना की और कहा कि हमे प्रसन्नता है कि किशन सोनी जी अपनी अनूठी कला प्रसार आने वाली पीढ़ी मे पर रहे हैं ।
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री किशन सोनी जी ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान एवमं आभार व्यक्त किया!
इस अवसर पर संस्कार भारती प्रांतीय विभाग संयोजक संजय तिवारी राष्ट्रवादी, दिनेश श्रीवास्तव, नीलाक्षी, ऋषिका, विधि, सुमित, योगेश, ध्रुव, अमूल्य, सागर आदि उपस्थित रहे ।


error: Content is protected !!