• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

शनिचरी अमावस्या पर शनि मंदिर में हुई विशेष आरती सदर विधायक रवि शर्मा भी हुये शामिल

ByBKT News24

Mar 29, 2025


शनिचरी अमावस्या पर शनि मंदिर में हुई विशेष आरती

सदर विधायक रवि शर्मा भी हुये शामिल

झांसी। शनिचरी अमावस्या के पावन पर्व जो इस बार विशेष नवरात्र को पहले हुआ है पर झरना गेट शनि मंदिर पर विशेष विभिन्न प्रकार के तेलों द्वारा अभिषेक पंडित उमाशंकर दुबे द्वारा कराया गया. जिसमे भक्तों ने हजारों की संख्या में भाग लिया. मुख्य यजमान में गीता प्रेम शंकर यादव रहे. उसके उपरांत दोपहर में हवन एवं विशाल भंडारों का आयोजन किया गया विधायक पंडित रवि शर्मा के द्वारा सायकाल आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान झांसी के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों ने देवराज चतुर्वेदी शरद नामदेव रुद्रांश अनिल कुशवाहा अभिलाष चतुर्वेदी इसमें भाग लिया एवं हजारों भक्तों की भीड़ रही और भंडारे के कई आयोजन किए गए। इसमें भक्तों ने प्रसाद पाया सभी का आभार प्रबंधक शशी झा द्वारा किया गया


error: Content is protected !!