शनिचरी अमावस्या पर शनि मंदिर में हुई विशेष आरती
सदर विधायक रवि शर्मा भी हुये शामिल
झांसी। शनिचरी अमावस्या के पावन पर्व जो इस बार विशेष नवरात्र को पहले हुआ है पर झरना गेट शनि मंदिर पर विशेष विभिन्न प्रकार के तेलों द्वारा अभिषेक पंडित उमाशंकर दुबे द्वारा कराया गया. जिसमे भक्तों ने हजारों की संख्या में भाग लिया. मुख्य यजमान में गीता प्रेम शंकर यादव रहे. उसके उपरांत दोपहर में हवन एवं विशाल भंडारों का आयोजन किया गया विधायक पंडित रवि शर्मा के द्वारा सायकाल आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान झांसी के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों ने देवराज चतुर्वेदी शरद नामदेव रुद्रांश अनिल कुशवाहा अभिलाष चतुर्वेदी इसमें भाग लिया एवं हजारों भक्तों की भीड़ रही और भंडारे के कई आयोजन किए गए। इसमें भक्तों ने प्रसाद पाया सभी का आभार प्रबंधक शशी झा द्वारा किया गया