• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वार्षिक परीक्षाफल घोषित एवं वितरित॥

ByBKT News24

Apr 4, 2025


॥ वार्षिक परीक्षाफल घोषित एवं वितरित॥

एन डी तिवारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज आरा मशीन, बी एच ई एल, जनपद झांसी, उत्तर प्रदेश, की गृह परीक्षाओं का 2024-2025 का परीक्षाफल घोषित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। सर्वप्रथम आज के इस आयोजन में कॉलेज के संचालक एवं जिला राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर आज के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन रैंक प्राप्त किये बच्चों को शील्ड प्रदान की गईं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त ने पुरस्कार प्राप्त बच्चों को बहुत-बहुत बधाइयां दी एवं ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस दौड़ में किसी कारण नहीं आ पाए हैं, वह अपने को कमजोर ना समझें क्योंकि रैंक पाना एक विशेष संयोग भी हो सकता है , किसी कारण से कुछ बच्चे परीक्षा के दौरान उतने अंक नहीं अर्जित कर पाते जो अन्य बच्चे पाते हैं। लेकिन यह एक उचित मापदंड नहीं है ।मात्र दो या तीन घंटे की परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी का संपूर्ण बौद्धिक आकलन करना उचित नहीं है। अतः वह बच्चे बिल्कुल निराश न हों, जिन्होंने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं , वे अपना प्रयास निरन्तर जारी रखें और यह सतत परिश्रम, उनके जीवन में एक महान उपलब्धि की ओर अग्रसारित करता है । उन्होंने आगे कहा कि उच्चतम अंक पाने वाले बच्चों के अभिभावक भी प्रशंसा के पात्र हैं कि उन्होंने अपने बच्चों पर उनकी शैक्षिक उपलब्धता पर बराबर निगाह रखा और उन्हें इस उपलब्धि पर उनकी मदद की। अन्त में आज के आयोजन में आए हुए समस्त संभ्रांत व्यक्तियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जो उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय देकर बच्चों के उत्साह वर्धन में सम्मिलित हुए ।


error: Content is protected !!