• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सरकारी भूमि/चकरोड पर कब्जे की शिकायत का मौके पर जाकर करें निस्तारण :- जिलाधिकारी

ByBKT News24

Apr 5, 2025


सरकारी भूमि/चकरोड पर कब्जे की शिकायत का मौके पर जाकर करें निस्तारण :- जिलाधिकारी

** जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील सभागार झांसी में संपूर्ण समाधान दिवस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी रहीं मौजूद

** त्योहारों के दृष्टिगत सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित सभी प्लेटफॉर्म पर की गई टिप्पणी पर रखें सतत दृष्टि

** क्षेत्र में अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनकी वीडियो/फोटोग्राफी की जाए

** त्योहार के दृष्टिगत जनपद में धारा-163 प्रभावी है।इसका शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए

** तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा 24 की कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश

** समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये

तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्ज़ा संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को टीम बनाते हुए मौके पर जाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना ही शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण माना जाएगा।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय -समय पर शासन स्तर से उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है, उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण में रुचि लेते हुए शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण लम्बित न रखते हुए समय से निस्तारण करें यदि प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में आता तो कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक/ लेखपालों को भूमि संबंधित विवादों/कब्जा की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारियों को राम नवमी त्योहार के दृष्टिगत निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारीगण साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्व माफिया एवं आलाचक तत्वों के विरुद्ध नियंत्रण हेतु सतर्क दृष्टि रखेंगे और जो भी संदिग्ध गतिविधियां प्रकाश में आये उन्हें तत्काल नियंत्रित कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सम्बन्धित सभी प्लेटफ़ॉर्म पर की गई टिप्पणी पर भी सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र मे अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनकी वीडियो/फोटोग्राफी कराए जाने की निर्देश दिए। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए झाँसी नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इसके साथ ही साथ समस्त ड्यूटी मार्गों पर भ्रमणशील रहते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थीया रेखा कुशवाहा पत्नी प्यारेलाल कुशवाहा निवासी घसायपुरा बरुआसागर जिला झांसी शिकायती पत्र देते हुए बताया की मौजा फुटेरा के गाटा सं0 3555 रकवा 01 डिसमिल 0.0040 है० है, जो राजस्व मे दर्ज है। जिसकी मालिक काबिज है, प्रार्थीया की उक्त भूमि पर कालीचरन पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी कटरा प्रार्थीया के उपरोक्त भूमि पर जबरन कब्जा करते हुये दिनांक 25/03/2025 को अपना मकान निर्माण कर रहे है। प्रार्थीया ने मौके पर जाकर देखा तो विपक्षी को रोका तो निर्माण कार्य करने से नही माने एवं धमकी दी कि तुम्हे जो करना हो कर लो हम तुम्हारी जमीन पर मकान बनाकर रहेगे उक्त सम्बन्ध में प्रार्थीया ने दिनांक 25/03/2025 को थाना बरुआसागर में शिकायत की तो विपक्षी के खिलॉफ कोई कार्यवाही नही की गयी तथा दिनांक 28/03/2025 को आई०जी०आर०एस० शिकायत नं० 40016625007151 भी आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गयी परंतु विपक्षी को कब्जा करने से नही रोका गया और कोई भी कार्यवाही ना होने से विपक्षी के होसले बुलंद है प्रार्थीया सीधी साधी महिला है विपक्षी है जो अपनी ताकत के बल पर जबरन प्रार्थीया की जमीन पर कब्जा कर रहा है जिसके विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस झाँसी में श्री जितेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी सिजवाहा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ग्राम सिजवाहा ब्लॉक बबीना में NH-44 ललितपुर वाईपास व NH-27 झांसी शिवपुरी क्रांसिंग प्वांइट ग्राम -सिजवाहा में स्थित है जिसमें NH-44 की चौड़ाई पर अवैध कब्जा हो जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिती व दुर्घटना होती है अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि NH-44 क्रॉसिंग की चौड़‌ाई को कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर पैमाइश करते हुए रोड को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, सीएमओ डॉ0 सुधाकर पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती देवयानी, एएसपी श्री शिवम आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्रीमती स्नेहा तिवारी, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।
——————————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!