• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बुंदेलखंड महाविद्यालय में तीन दिवसीय बुन्देली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ

ByBKT News24

Apr 11, 2025


बुंदेलखंड महाविद्यालय में तीन दिवसीय बुन्देली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ

झांसी । बुन्देलखण्ड के सर्वाधिक प्राचीन, गौरवशाली, समृद्ध शैक्षिक संस्थान बुन्देलखण्ड कॉलेज में आज भव्यता से बुंदेली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया। बुंदेली महोत्सव के प्रथम दिन प्राचार्य प्रो. एस.के. राय के नेतृत्व में प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप-महानिरीक्षक (डी.आई.जी.) झाँसी श्रीमान् केशव कुमार चौधरी जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरगोविंद कुशवाहा (माननीय राज्य मंत्री, उ.प्र. सरकार), श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी (अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग, उ.प्र.), डॉ. एस.एस. कुशवाहा (केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी), मानव विकास संस्थान से राष्ट्रीय समन्वयक, श्री अशोक काका, श्री संजय शुक्ला, डॉ. केश गुप्ता, डॉ. ध्रुव सिंह यादव एवं बुन्देलखण्ड कॉलेज प्रबन्ध कार्यकारिणी के माननीय प्रबन्धक श्री मनोहर लाल बाजपेयी जी, अध्यक्ष, श्री केशभान सिंह पटेल जी, सदस्य श्री असद उल्ला खान की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। अतिथियों द्वारा हिन्दी विभाग के प्रो. नवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा रचित बुन्देलखण्ड कॉलेज के कुल गीत का अनावरण किया गया। प्रथम बार प्रस्तुत इस कुल गीत में बुन्देलखण्ड की गौरवशाली परम्परा का गान किया गया है। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर बुन्देली महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। बुन्देलखण्ड के साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी में आयोजित पुस्तक मेला एवं बुन्देली महोत्सव में पधारे अतिथियों का स्वागत करते एवं सम्मान करते हुए प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने स्वागत वक्तव्य दिया। विशिष्ट अतिथि श्री हरगोविन्द कुशवाहा ने व्याख्यान देते हुए इस आयोजन को बुन्देली कला एवं संस्कृति को संजोने हेतु अति महत्वपूर्ण बताया। श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी ने आयोजन से बुन्देली समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का आह्वान करते हुए इसे बुन्देलखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण प्रयास बताते हुए सराहना की। मुख्य अतिथि डी.आई.जी. श्रीमान् केशव कुमार चौधरी ने इस आयोजन को युवा वर्ग द्वारा बुन्देली संस्कृति को समझने, संजोने और आगे बढ़ाने में विशिष्ट योगदान बताया तथा पुस्तक मेला आयोजन को पुस्तकों से पढ़ने-पढ़ाने की संस्कृति का पुनर्विकास करने हेतु महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचलान डॉ. मयंक त्रिवेदी द्वारा किया गया।
बुंदेली महोत्सव के विभिन्न आयोजनों के क्रम में छात्र-छात्राओं को कैरियर व व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु ‘‘कैरियर वार्ता‘‘ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महेंद्रा कोचिंग संस्थान के निदेशक श्री पंकज कुमार दीक्षित ने विभिन्न स्तरों के कैरियर अवसरों एवं उनकी तैयारी के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। अभ्युदय कोचिंग संस्थान के प्रशिक्षक श्री राहुल द्विवेदी ने विभिन्न परीक्षाओं की सुनियोजित तैयारी व सफलता प्राप्त करने के सूत्रों से अवगत कराया। विशिष्ट वक्ता डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को यूपीएससी द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रोबिन कुमार सिंह ने छात्रों को शिक्षक संवर्ग के कैरियर अवसरों एवं यूजीसी नेट परीक्षा हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने छात्रों को धैर्य पूर्वक तैयारी करने एवं महाविद्यालय के संसाधनों का लाभ लेने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अभ्युदय संस्थान के समन्वयक श्री सतीश पाण्डेय, महिंद्रा कोचिंग संस्थान से श्री गौरव शर्मा, महाविद्यालय के शिक्षक साथी डॉ. श्याम मोहन पटेल, डॉ. शिव प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. रामानंद जायसवाल, डॉ. राम दरस यादव, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अनिल त्रिपाठी, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. धर्मेंद्र पाण्डये उपस्थित रहे।
बुन्देली महोत्सव में कॉलेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा एवं सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयोजन किए गए। जिनमें बुन्देली भित्तिचित्र एवं अन्य पारम्परिक कला प्रदर्शनी, बुन्देलखण्ड के पारम्परिक व्यंजन प्रतियोगिता, बुन्देलखण्ड की झाँकी द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी शानदार उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। जिसे देखकर अतिथियों, मूल्यांकनकर्ताओं एवं शिक्षकों ने खूब सराहा। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल के रूप में प्रो. स्वाति भादौरिया (आर्य कन्या महाविद्यालय, झाँसी), प्रो. दीपशिखा मित्तल (पूर्व प्रोफेसर बी.के.डी., झाँसी), डॉ. रेनू सिंह (राजकीय महिला महाविद्यालय, झाँसी) ने बहुमूल्य योगदान दिया। बुन्देली महोत्सव में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में देश भर के लगभग 30 प्रतिष्ठित प्रकाशकों ने अपनी पुस्तकों की प्रदर्शिनी लगायी है। जिसमें प्रमुख्य रूप से राजकमल प्रकाशन, साहित्य भवन प्रकाशन, नई किताब प्रकाशन, विवेक प्रकाशन, किरण प्रकाशन एवं द बुक सेल्फ शामिल हैं। इस दौरान महाविद्यालय के विधि विभाग द्वारा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के संयोजकत्व में निःशुल्क विधिक परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों में उप प्राचार्य, प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी, प्रो. नूतन अग्रवाल, प्रो. संजय सक्सेना, प्रो. उमारतन यादव, प्रो. मंजरी दमेले, प्रो. एल.सी. साहू, प्रो. स्मिता जायसवाल, प्रो. अजीत सिंह, डॉ. ए.एस. परमार, डॉ. चंचल कुमारी, डॉ. उमेश चन्द्र यादव, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, डॉ. राकेश यादव, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. सुरेन्द्र नारायण, डॉ. रहीस अली, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. वन्दना कुशवाहा, डॉ. रामानन्द जायसवाल आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रमों के सफल संचालन में श्री धनीराम, श्री पंकज मिश्रा, श्री ललित वर्मा एवं श्री कल्याण सिंह कुशवाहा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!