कृषि मंडियों की सड़कें जर्जर, गरौठा विधायक ने प्रमुख सचिव को सूची सौंपी
वित्तीय योजना में शामिल कर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग
सूची में मोंठ, गुरसरांय और गरौठा मंडी से जुड़ी कई सड़कों के नाम
झांसी. गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने एक बार फिर कृषि उपज मंडियों से क्षेत्र व गांव तक जोड़ने वाली सड़कों को सुधारे जाने का मुद्दा उठाया है. प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार को दिए पत्र में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने विभिन्न सड़कों की सूची सौंपी है जो जर्जर अवस्था में हैं. उन्होंने कहा कि मोंठ मण्डी एवं गुरसरांय व गरौठा मण्डी तक जाने वाली सड़कें एवं गरौठा मण्डी में सेड और चबुतरे की मरम्मत का कार्य कराया जाना बहुत जरूरी है.
गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने प्रमुख सचिव कृषि को बताया कि झांसी की मोंठ मण्डी, गुरसरांय मंडी, गरौठा मण्डी की सड़कें आज भी जर्जर/खराब हैं. गड्डामुक्त न होने के कारण आमजन को पैदल चलना, मोटर साइकिल एवं चार पहिया वाहनों, बसों आदि से चलना दूभर हो गया है. इसके अतिरिक्त किसानों को टैक्टर एवं निजी साधन लाने पर सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में बड़ी मुश्किल हो रही है.
गरौठा विधायक ने जिन जर्जर सड़कों की सूची सौंपी है उनमें मोंठ मंडी से जुड़ा मोंठ-समथर मार्ग से बुढावली, मोंठ समथर मार्ग से लावन तक, सिकन्दरा से मबूसा तक, समथर रोड से ग्राम अंगथरी तक, मोंठ से टांडा तक, ज्योरा रोड से सेना तक, राष्ट्रीय राज्य मार्ग से भरोसा मौजा तक,
गुरसरांय ब्य
व गरौठा मण्डी की सड़कों में खडैनी से हरदुआ तक, मोंठ-गुरसरांय मार्ग से खिदरपुरा तक, मोंठ-गुरसरांय मार्ग से बरगाय अहीर तक, छिरौरा बुजुर्ग मार्ग से गढ़ा तक, लोढ़ी से अतरसुआ तक रामनगर रोड, बामौर गढ़वई मार्ग पर ग्राम सिंगार से सुट्टा तक, एरच-गुरसरांय मार्ग से नैकेरा, गुरसरांय कौठा मैन रोड़ से ग्राम अस्ता तक, गढ़वई-ककरवई मार्ग से ग्राम भौवई तक, एरच-गुरसरांय मार्ग से मड़पुरा होते हुए अजनेरी तक, गुरसरांय रोड से खिरिया तक सड़कें अत्यधिक क्षतिग्रस्त हैं.
गरौठा विधायक ने कहा कि इन सड़कों को इसी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल कर निर्माण कराया जाए. इसके साथ ही गरौठा मण्डी में सेड और चबुतरे की मरम्मत कार्य भी कराया जाए. प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया है.