• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नवजात बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मण्डलायुक्त

ByBKT News24

Sep 24, 2024


** नवजात बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मण्डलायुक्त

** अतिकुपोषित बच्चों का डाटा संकलन कर उपचार हेतु भेजें पोषण पुनर्वास केन्द्र

** विशेष अभियान चलाकर बनाये शेष पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड

** आकांक्षात्मक विकास खण्डों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें

** आमजन को सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायें

** लम्बित बिलों के भुगतान न होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी जखौरा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश

** मण्डल के चिकित्सा इकाईयों पर लागू होंगे इण्डियन पब्लिक हैल्थ स्टैन्डर्ड, मरीज हित में सुधरेगी व्यवस्था

** मण्डलायुक्त ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा, स्वीकृत बजट का समुचित उपयोग न होने पर होगी कार्यवाही

** तीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों के बी.पी., शुगर की जाँच कराने के मण्डलायुक्त ने दिये निर्देश

** महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, संबंधित अधिकारी चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा मानको का करायें अनुपालन

झांसी: मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने कमिश्नरी सभागार में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य कार्यकर्मों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य सम्बन्धी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को समय से उपलब्ध कराने हेतु गहन समीक्षा करते हुये झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर एवं जालौन के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया।
झाँसी मण्डल की चिकित्सा इकाईयों की गुणवत्ता में सुधार कर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिये मण्डलायुक्त ने समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) की सभी चिन्हित कमियों को दूर कराते हुये उनके राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन कराये जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से आम मरीज को सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेगी।
मण्डलीय परियोजना प्रबंधक सिफ्सा/एन.एच.एम. आनन्द चौबे ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आयुक्त ने 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
एन.एच.एम. के कार्यक्रमों में वित्तीय प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुये मण्डलायुक्त ने माइक्रोप्लान बनाकर सभी स्वीकृत मदों में व्यय कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नोडल अधिकारी व संबंधित चिकित्सा इकाई के प्रभारी अपने मासिक वित्तीय लक्ष्य को स्वयं नियोजित करें और इस प्रकार व्यय करें कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व जनहित में स्वीकृत सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो सके।
मण्डलायुक्त ने नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, बर्थ डोज का टीकाकरण कार्य शिथिल पायें जाने पर निर्देश दिये कि शत-प्रतिशत बर्थ डोज का टीकाकरण कराने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में रुचिपूर्वक कार्य न करने वाले एम0ओ0आई0सी0 पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान झाँसी जिले में टीकाकरण कार्यक्रम अपनायी जा रही रणनीति की सफलता को देखते हुये उन्होंने इस मॉडल को मण्डल के अन्य जनपदों में लागू करने के निर्देश दिये।

झाँसी मण्डल के जिलों में व्यय की स्थिति-

झाँसी जनपद में स्वीकृत बजट 13095.91 लाख रू. के सापेक्ष 2802.59 लाख रू. (21.4 प्रतिशत), जनपद जालौन में 9365.73 लाख रू. के सापेक्ष 1850.94 लाख रू. (19.76 प्रतिशत) तथा ललितपुर जनपद में 7680.69 लाख रू. के सापेक्ष 1604.93 लाख रू. (20.89 प्रतिशत) का व्यय किया गया।
वित्तीय समीक्षा के दौरान जालौन जनपद की प्रदेश में 71वी रैंक आने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि इस स्थिति में सुधार लाये अन्यथा उत्तरदायी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिये लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

 अभियान चलाकर शेष पात्र लाभार्थियों के रू 05 लाख तक के मुफ्त उपचार हेतु आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाये।
 नीति आयोग द्वारा तय किये गये जनपद ललितपुर के विकास खण्ड मड़ावरा एवं जनपद जालौन के जालौन एवं रामपुरा विकास खण्ड के आकांक्षात्मक श्रेणी के सूचकांकों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
 सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों के क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कराते हुये पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) में भर्ती कराया जाये।
 गैर संचारी रोगों के बढ़ते प्रसार को देखते हुये मण्डलायुक्त ने तीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों के बी.पी., शुगर की जाँच कराने के निर्देश दिये।
 माइक्रोप्लान बनाकर एन.एच.एम. सभी स्वीकृत मदों में व्यय सुनिश्चित कराने हेतु मासिक वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किये जायें। ललितपुर के जखौरा ब्लाक में परफारमेन्स बेस्ड इसेंटिव के पाँच माह से भुगतान लंबित होने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। वित्तीय प्रगति में सुधार हेतु निर्देश दिये गये कि किसी भी मद में अब शून्य व्यय न रहे।
 जिन नवजात बच्चों का बर्थ डोज का टीकाकरण छूट गया है उन चिकित्सा इकाईयों पर ऐसी कार्यवाही की जाये कि भविष्य इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।
 बर्थ एण्ड डेथ रजिस्ट्रेशन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये विशेष रूप से 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु पर उसका ऑडिट कराते हुये सूचना पोर्टल पर दर्ज की जाये। इस हेतु संबंधित जिले के डी.पी.एम. उत्तरदायी होंगे। जालौन जनपद में कदौरा ब्लाक की संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
 मण्डल के चिकित्सा इकाईयों पर इण्डियन पब्लिक हैल्थ स्टैन्डर्ड लागू कर मरीजों के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं में आवश्यक सुधार हेतु इकाईयों का चेकलिस्ट के अनुसार मूल्यांकन कराया जाये।
 एम.एल.बी. मेडिकल कालेज में प्रत्येक विभाग एन.एच.एम. कार्यक्रम के क्रियान्वयन की वार्षिक कार्ययोजना बनाये तथा मासिक आधार पर व्यय के लक्ष्य तय किये जायें। एन.एच.एम. के अन्तर्गत विभिन्न स्तर के अन्टाइड फण्ड के व्यय में सुधार लाया जाये।
 झाँसी जिले में टीकाकरण कार्यक्रम अपनायी जा रही रणनीति की सफलता को देखते हुये इस मॉडल को मण्डल के अन्य जनपदों में लागू करने के निर्देश दिये गये।
 एन.एच.एम. के अन्तर्गत तैनात डी.पी.एम. एवं बी.पी.एम. अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुये कार्यक्रमों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।
 मण्डलायुक्त ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुये चिकित्सालय परिसर में किसी भी स्थान पर अंधेरा न रहे साथ ही पुलिस अधिकारियों का सहयोग लेकर चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्थाओं का ऑडिट कराया जाये। रोगी सहायता केन्द्रों के मैनेजर तैनात किये जायें।
बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन, जे.डी. स्वास्थ्य डा. जयप्रकाश, डा. आर0के0 सोनी, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पी.के. कटियार, सीएमओ झांसी डा. सुधाकर पाण्डेय, सीएमओ जालौन डा. एन.डी. शर्मा, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजनारायण, जेडीसी ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस.एन. त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज के डा. ओमशंकर चैरसिया, डा. सुनीता भदौरिया, डा. गोकुल प्रसाद, यूनीसेफ के प्रतिनिधि, मण्डल के तीनों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित मो. अतीब, राजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह, धीरज सिंह चैहान, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मण्डलीय परियोजना प्रबंधक सिफ्सा/एन.एच.एम. आनन्द चैबे ने किया।


error: Content is protected !!