बुंदेलखंड महाविद्यालय के छात्रों को आचार संहिता के बारे में दी जानकारी
झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी में दो दिवसीय दीक्षारम्भ छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम का शुभारम्भ उप-प्राचार्य एवं आई0क्यू0ए0सी0 समन्वयक प्रो0 जितेन्द्र कुमार तिवारी ने छात्रों को कॉलेज आचार संहिता के बारे में बताते हुए किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य, श्रीमती रमा निरंजन ने छात्रों को स्वच्छता पखवारा एवं इसके महत्व के बारे में बताया। साथ ही प्राचार्य प्रो0 एस0के0 राय ने स्वच्छता की शपथ दिलावाई। अभ्युदय संयोजक श्री सतीश कुमार पाण्डेय ने निःशुल्क अभ्युदय योजना एवं विभिन्न प्रातियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया। इसके बाद नीलेन्द्र त्रिपाठी जी कार्यक्रम प्रबन्धक, मेधा लर्निंग फाउण्डेसन, ने छात्रों को कौशल विकास एवं उद्यमिता के बारे में जागरूक किया। डॉ0 आर0बी0 मौर्या ने छात्रवृत्ति भरते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। प्रो0 मंजरी दमेले ने परीक्षा पैटर्न, एवं असाइनमंेट बनाने के बारे में बताया। माइनर विषयों के बारे में जानकारी डॉ0 ए0पी0एस0 गौतम ने दी। प्रो0 किशन यादव ने कॉलेज में छात्रों को स्टूडेंट क्लब से जुडने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ0 ब्रजेश कुमार मिश्रा ने किया व मंच व्यवस्था कार्यक्रम संयोजक डॉ0 रामानन्द जायसवाल ने की। कार्यक्रम में रामदरश सिंह यादव, डॉ0 राजेश तिवारी, डॉ0 आकाश दुबे, डॉ0 वंदना कुशवाहा एवं अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। साथ ही एल0एल0एम0 एवं एम0एड0 के 200 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।