• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गुरसरांय में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

ByBKT News24

Sep 24, 2024


गुरसरांय में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

गुरसरांय    । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत खंड विकास गुरसराय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जवाहरलाल राजपूत ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के संयोजन में जिला संयोजक बद्री प्रसाद त्रिपाठी ,शिविर के संयोजक राजेश चौहान, सहसंयोग पुष्पेंद्र सिंह पटेल तथा सहसंयोजक राजेश त्रिपाठी ने शिविर में व्यवस्थाये संभाली। लगाए गए स्टालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वाधिक 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं सप्लाई विभाग टहरौली में 13 और गरौठा में 18 आवेदन आए जो राशन कार्ड बनवाने के आवेदन थे। पेंशन विभाग गुरसराय ब्लॉक को 29 आवेदन मिले ।बिजली विभाग को बिल सुधार हेतु 15 आवेदन प्राप्त हुए। आंगनवाड़ी विभाग द्वारा एक बहू की गोद भराई की गई तथा एक शिशु को अन्नप्राशन विधायक जवाहरलाल राजपूत द्वारा कराया गया। इस अवसर पर गुरसराय चेयर मैन राजू चौहान, गुरसराय ब्लॉक प्रमुख टीकाराम पटेल, बामोर ब्लॉक प्रमुख चंद्रभान सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल, लालता पांचाल , सत्य प्रकाश सिया, कमलेश लम्बरदार, मथुरा गढ़वई, राजेश पाठक, आशीष खरे, सीटू जैन ,गोविंद सिसोदिया ,सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।अंत में सभी का आभार शिविर संयोजक राजेश चौहान ने व्यक्त किया। शिविर में खांसी गर्मी के चलते उमस का माहौल रहा जिसमें कर्मचारी तथा दूर दराज से आए लोग परेशान दिखे ।इस पर विधायक जवाहरलाल राजपूत ने खंड विकास अधिकारी से शिविर स्थल पर तुरंत पंखे लगाए जाने को कहा। जिस पर अमल करते हुए शिविर में पंखे लगवाएं तब कहीं जाकर लोगों को राहत मिली लोग उमस और गर्मी से बेहाल दिखे।


error: Content is protected !!