• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मऊरानीपुर इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन।।

ByBKT News24

Apr 11, 2025


मऊरानीपुर इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन।।

झांसी। कन्नौज में रात्रि में एटा से कार से कानपुर लौट रहा इंस्पेक्टर शिव कुमार राठौर (झांसी में मऊरानीपुर थाना प्रभारी) के इकलौते पुत्र की मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर सहित उनकी पत्नी, बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने पूरा परिवार को इस कदर झकझोर दिया कि अब बेटे के अंतिम संस्कार में भी पिता, मां और पत्नी नहीं शामिल हो पा रही हैं।

मूल रूप से एटा निवासी व हाल निवासी कानपुर के आवास विकास महाबलीपुरम शिव कुमार सिंह राठौर झांसी में मऊरानीपुर थाना प्रभारी हैं। पूर्व में वह उरई कोतवाली प्रभारी रह चुके हैं। वह अपने गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निजी कार से अपनी पत्नी अनीता राठौर, इकलौता बेटा सत्यम सिंह राठौर (27) और बहू स्वीटी के साथ गए थे, गुरुवार देर रात एटा से कानपुर पूरा परिवार लौट रहा था।

रास्ते में कन्नौज समझन के पास इंस्पेक्टर की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में गाड़ी चला रहे इंस्पेक्टर का इकलौता बेटा सत्यम राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही शिवकुमार का भी कूल्हा टूट गया और स्वीटी का भी पैर टूट गया जबकि अनीता भी घायल हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस और परिवार के लोगों ने गंभीर रूप से घायल सत्यम को रीजेंसी में एडमिट कराया था। जहां पर सत्यम की देर रात मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और बहू का स्वरूप के मधुराज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर शिवकुमार की हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में रखा गया है।

सत्यम कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट था। इस हादसे ने पूरा परिवार को इस कदर झकझोर दिया कि अब बेटे के अंतिम संस्कार में भी पिता, मां और पत्नी नहीं शामिल हो पा रही हैं।

शुक्रवार सुबह जब इंस्पेक्टर को होश आया तो बेटे की मौत की खबर ने उन्हें इस कदर झकझोर दिया कि रोते चीखते फिर से गश खाकर गिर पड़े। इस हालत में उन्हें पोस्टमार्टम हाउस ले नहीं जाया जा सकता था, तो शव को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। लेकिन परिजनों की हालत देखकर फिर से वापस लौटा दिया गया। इंस्पेक्टर के परिवार के साथ घटित इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर।


error: Content is protected !!