• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ByBKT News24

Sep 24, 2024


चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झांसी कस्बा समथर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सुधा सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मोठ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया द्वारा गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन मे दबोह तिराहा से सजोखरी गाँव की तरफ से अभियुक्त मोहित कुमार बाल्मीक पुत्र राजू कुमार बाल्मीक निवासी मु० हरीपुरा थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से के 02 अदद चोरी की मो०सा० व 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुये। जिसके सम्बंध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 158/24 धारा 317(2) (4)/318(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद 02 अदद मो०सा० आस-पास झाँसी-जालौन के क्षेत्र से चोरी की गयी जिनके सम्बंध मे जानकारी कर विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है अभियुक्त गण का नाम व पता मोहित कुमार बाल्मीक पुत्र राजू कुमार बाल्मीक निवासी मु० हरीपुरा थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन उम्र करीब 20 वर्ष
अभियुक्त मोहित का अपराधिक इतिहास मु0अ0स0 106/18 धारा 379/411 IPC कोतवाली जालौन जनपद जालौन मु0अ0स0 158/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली
मु0अ0स0 23/23 धारा 302/364/147/34/120बी भादवि थाना डकोर जालौन
मु0अ0स0 119/23 धारा 302/364/147/34/120बी भादवि थाना डकोर जालौन मु0अ0स0 158/24 धारा 317 (2) (4) / 318 (4) बीएनएस थाना समथर जनपद झाँसी गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम अजमेर सिंह भदौरिया थानाध्यक्ष उ0नि0 मिथलेश कुमार उ0नि0 राजकिशोर हे0का0 334 जुबैर आलम का0 215 प्रदुम्न शुक्ला का0 22 आलोक कटियार थाना समथर


error: Content is protected !!