• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

उ0प्र0 विधान परिषद की “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” की बैठक 26 अप्रैल को

ByBKT News24

Apr 25, 2025


उ0प्र0 विधान परिषद की “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” की बैठक 26 अप्रैल को

** समिति के समक्ष विभागीय अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य :- जिलाधिकारी

** अधिकारी अपने-अपने विभागीय प्रकरणों की बिंदुवार जानकारी साथ लेकर आएं,

माननीय सभापति “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” उत्तर प्रदेश विधान परिषद श्री पवन कुमार सिंह जी के सभापतित्व में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के अधिकारियों के साथ दिनांक 26 अप्रैल 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे कलैक्ट्रेट नवीन सभागार, झांसी में बैठक की जा रही है।
आज जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सर्किट हाउस सभागार में जनपद झांसी के प्रकरणों से संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। उन्होंने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि समिति के समक्ष अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त प्रकरणों से संबंधित बिन्दुवार जानकारी भी बैठक में साथ लाए जाने के निर्देश दिए ताकि माननीय समिति के सदस्यों के प्रश्नों का सही उत्तर दिया जा सके।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक में जनपद के अंतर्गत समस्त कार्यालय में जनवरी, 2019 से 31 दिसम्बर, 2022 के मध्य कार्मिक सेवानिवृत्त हुए, से संबंधित पेंशन, ग्रेज्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति जानकारी प्राप्त की और जल्द से जल्द प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धावस्था-विधवा पेंशन के विगत 03 वर्षों से अधिक समय से लम्बित प्रकरण की जानकारी ली, जनपद में कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है की अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति बैठक से पूर्व विभागीय प्रकरणों की जानकारी लेते हुए किसानों के प्रतिकर के संबंधित कितने मामले विगत 03 वर्षों से जिसमें अधिग्रहण हो गया है। प्रतिकर का भुगतान न किया गया हो के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी से जानकारी ली और समस्त पत्रावलियों के साथ समिति के समक्ष उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जनपद में बिजली-पानी से संबंधित कितने मामले हैं, जिनकी स्वीकृति मिल जाने के बाद भी विगत 01 वर्ष से लम्बित हैं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी जनपद के सभी विभागों में मृतक आश्रित के कितने मामले विगत 03 वर्षों से लम्बित हैं तथा कितने मृतक आश्रितों को सेवायोजित किया जा चुका है सम्बन्ध में अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग मृतक आश्रितों के लिए सृजित करते हुए उन्हें तत्काल सेवायोजित करना सुनिश्चित करें, उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की समस्त जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में जी0पी0एफ0 के वर्ष-2019 से दिसम्बर, 2023 तक कितने लोगों की भुगतान की स्थिति क्या है विषय में भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने ताकीद करते हुए समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि समिति मा0 सदन के समान है, अतः समिति द्वारा वांछित सूचनाओं का प्रेषण से पूर्व पूर्ण गम्भीरता से सूचनाओं का परीक्षण / सत्यापन करने के उपरान्त ही सही-सही सूचनायें प्रेषित की जायें। यदि मा0 सदन के समक्ष किसी भी प्रकार की भ्रामक या त्रुटिपूर्ण सूचना प्रस्तुत की जाती है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष का होगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, अपर नगर आयुक्त मो. कमर सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, पारीछा तापीय विद्युत, सिंचाई विभाग, पशु पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!