पहलगाम में जो 28 मासूमों की हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई है वह भी धर्म पूछ पूछ कर ।उसी के विरोध में एक कैंडल मार्च सराफा बाजार से प्रारंभ किया एवं मानिक चौक, जवाहर चौक होते हुए गांधी घर टपरे के पर मोमबत्ती लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सभी ने आतंकवाद को खत्म करने के नारे लगाए एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
इस दौरान सराफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल महानगर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष गोविंद शरण वर्मा ,राघव वर्मा,राजू सिंगर , प्रकाश सराफ, मोहन सराफ,बंटी सराफ, पप्पू सेठ, रिंकू वर्मा, श्रीकांत गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, महेश मटका, दिलीप सोनी ,अमित सोनी, महेंद्र चौधरी, ओम अग्रवाल, जगदीश विशो, पुरुषोत्तम ps,सुनील सोनी, बॉबी वर्मा, जगदीश अग्रवाल महेंद्र चौधरी ,शिवम , अमित सोनी, सुनील सोनी, चंद्रकांत सोनी, गगन सोनी, निलेश सोनी, सुनील अग्रवाल,बंटी सोनी शिकंजी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे ।
अंत में स्वर्णकार संघ महामंत्री नरेंद्र सोनी एवं सराफा व्यापार कमेटी महामंत्री अतुल किलपन ने संयुक्त रूप से बताया कि कल 26- 4- 25 को सराफा बाजार सुबह 10 से 12 बजे सुबह तक बंद रहेगा।