• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एआईआरएफ के स्थापना दिवस के 101 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो में आयोजित एनसीआरएमयू की वर्किंग कमेटी मीटिंग हुई सम्पन्न*

ByBKT News24

Apr 26, 2025


*एआईआरएफ के स्थापना दिवस के 101 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो में आयोजित एनसीआरएमयू की वर्किंग कमेटी मीटिंग हुई सम्पन्न*

आज दिनांक 24.04.2025 को खजुराहो में एनसीआरएमयू की वर्किंग कमेटी मीटिंग हुई सम्पन्न
“मीटिंग में रेलकर्मियों के हितों के लिए सतत संघर्ष का संकल्प दोहराया गया
एआईआरएफ/एनसीआरएमयू मजदूर हितों के लिए सतत् संघर्षशील रहेगा – “कॉम शिव गोपाल मिश्रा/कॉम आर डी यादव” भारतीय रेल का सबसे पुराना और विशाल संगठन होने का हमें हमेशा गर्व रहेगा।
इस महान संगठन ने न केवल तात्कालीन अंग्रेजी हुकूमत के मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया, बल्कि आजादी के बाद भी भारत सरकार के समक्ष मजदूर हितों के लिए सतत् संघर्ष और आंदोलन जारी रखा।
एआईआरएफ के 101 वर्ष पूरे होने और खजुराहो में आयोजित एनसीआरएमयू की वर्किंग कमेटी मीटिंग में कॉम शिव गोपाल मिश्रा जी एवं कॉम आर डी यादव जी ने उक्त बातें कही।
इस मौके पर एआईआरएफ के महामंत्री एवं एनसीआरएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष कॉम शिव गोपाल मिश्रा एनसीआरएमयू के महामंत्री कॉम आर डी यादव सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारी, झांसी मंडल के मंडल मंत्री कॉम अमर सिंह यादव और वर्किंग कमेटी में शामिल एनसीआरएमयू के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मंडल मंत्री, सभी मंडलों के मंडलीय पदाधिकारी एवं सभी शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव एवं शाखा पदाधिकारियों ने सम्मिलित रूप से केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि एआईआरएफ/एनसीआरएमयू मजदूर हितों के लिए सतत् संघर्षशील रहेगा।
वर्किंग कमेटी को संबोधित करते हुए कॉम आर डी यादव ने कहा कि एआईआरएफ सबसे पुराना और विशाल संगठन है।
इस संगठन ने अपनी कर्मठता और विवेकपूर्ण नीतियों से भारतीय रेल में मजदूर आंदोलन का नया इतिहास लिखा है। 1974 की रेल हड़ताल विश्व पटल पर मजदूरों की लड़ाई एक मील का पत्थर है ।
आज युवा रेलकर्मियों को इस परिपाटी को कायम रखने के लिए इस संगठन का हिस्सा बन कर रेल मजदूरों के हितों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और अंत में मंडल अध्यक्ष कॉम एच एस चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की !


error: Content is protected !!