*मातृ दिवस पर मातायें सम्मानित*
झाँसी – श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना गेट पर आज दिवस पर मातायें का सम्मान आचार्य पं.रविकांत मिश्र जी महाराज पुजारी श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना की अध्यक्षता में मातृ दिवस मनाया गया जिसमे मातायें को सम्मानित किया। माँ की कृपा से सब कुछ प्राप्त होता है। माताओ को साड़ी ,श्रीफल एवं मिष्ठान प्रदान कर उनको सम्मान कर नमन किया गया। जिन माताओं को सम्मानित किया उनमें मुख्य रूप से श्रीमती गीता तिवारी, रति, निर्मला देवी,रेखा,हरबू बाई, बसंती देवी,लविता देवी, वंदना देवी, उमा देवी, कलावती देवी, दुर्गा,राजाबेटी सहित आदि मातायें उपस्थित रही व इस अवसर पर नरेश मिश्रा, इन्द्रपाल सिंह खनूजा,सूर्यकांत त्रिपाठी,रामजी रावत, उदयभान सिंह, बसंती दुबे, विश्वनाथ मिश्रा, हरप्रीत सिंह,चंद्रमोहन तिवारी आदि भक्तगण उपस्थित रहे तथा संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य ने किया। अंत में आभार दीपचंद्र ने किया