• Sun. Oct 12th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नवाचारों का धरातल पर क्रियान्वयन करने से ही होगा शिक्षा और कौशल विकास में बदलाव:- श्री अवनीश अवस्थी, सलाहकार मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

ByBKT News24

May 24, 2025


सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नवाचारों का धरातल पर क्रियान्वयन करने से ही होगा शिक्षा और कौशल विकास में बदलाव:- श्री अवनीश अवस्थी, सलाहकार मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

** जब तक प्रारंभिक शिक्षा मजबूत नहीं होगी, तब तक कौशल विकास में वास्तविक प्रगति संभव नहीं:- सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री जी

** जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा में हो रहे गुणात्मक सुधार की दी जानकारी

** निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति स्कूल में की जाए शत-प्रतिशत

श्री अवनीश अवस्थी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सलाहकार ने देर शाम सर्किट हाउस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने माननीय मुख्यमन्त्री जी की इस प्रतिबद्धता को दोहराया की बुनियादी शिक्षा और कौशल विकास को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जब तक प्रारंभिक शिक्षा मजबूत नहीं होगी तब तक कौशल विकास में वास्तविक प्रगति संभव नहीं है।
उन्होंने छात्र आदि परिणामों में सुधार की तात्कालिक आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 3 तक के सभी बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करना “निपुण भारत मिशन” का प्रमुख उद्देश्य है। निपुण भारत योजना को शिक्षा मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है। निपुण भारत मिशन के माध्यम से सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाना है जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों में विकसित किया जा सके।
बैठक का प्रारम्भ में निपुण स्कूलों और आज तक दिखे सीमित प्रगति पर चर्चा से हुई। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने निपुण भारत योजना के माध्यम से शिक्षा सुधार में किए जा रहे प्रयासों की प्रस्तुति देते हुए कहा कि वर्ष 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जा रही है। इस योजना का कार्यान्वयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जनपद में लगातार किया जा रहा है। निपुण भारत मिशन स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए जनपद में स्थापित तंत्र जिला-ब्लाक- स्कूल स्तर पर संचालित किये जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत उन्होंने विस्तृत डाटा विश्लेषण और 3 प्रमुख क्षेत्र टीचर गाइड का उपयोग, सहायक पर्यवेक्षण और छात्र उपस्थिति पर केंद्रित रणनीति को रेखांकित किया।
बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने निपुण एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की यदि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नवाचारों को धरातल पर क्रियान्वयन किया जाये तो निश्चित ही बच्चों में बदलाव आएगा। उन्होंने बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने साथ ही प्रॉपर यूनिफार्म में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की ऐसे बदलाव करने से बच्चा स्कूल आने के लिए प्रेरित हो और अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजना सुनिश्चित करेगें।
समीक्षा बैठक से पूर्व श्री अवनीश अवस्थी सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री,डॉ.के.वी. राजू, आर्थिक सलाहकार, डॉ.जी.एन. सिंह ,सलाहकार(खाद्य सुरक्षा) द्वारा जेडीए द्वारा नवनिर्मित कन्वेंशनल हॉल एवं स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित मल्टी स्पोर्ट फैसिलिटी सेंटर का भ्रमण किया गया, जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्टेट श्री प्रमोद झा, उपजिलाधिकारी सदर श्री गोपेश तिवारी,डीआइओएस श्रीमती रति वर्मा, श्री कुणाल निपुण भारत सहित बेसिक शिक्षा,आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, झाँसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————
जिला सूचना कार्यालय झांसी, द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!