• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विद्युत लोको शेड झांसी में कर्मचारियों ने मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन*

ByBKT News24

May 29, 2025


*विद्युत लोको शेड झांसी में कर्मचारियों ने मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन*

समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

आज, 29 मई 2025 को, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर के झांसी स्थित विद्युत लोको शेड आगमन पर, टी.आर.एस./डीजल शाखा ने एक ज्ञापन सौंपा. शाखा अध्यक्ष कॉमरेड जे.बी. खरे के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में एसी शेड में व्याप्त गंभीर समस्याओं को उठाया गया.

मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर महोदय ने ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों पर शाखा प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर, एनसीआरएमयू (NCRMU) के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें शाखा सचिव बृजमोहन सिंह, कॉमरेड के.के. मिश्रा, कॉमरेड राहुल दुबे, कॉमरेड रवि प्रकाश, कॉमरेड कमलेश शर्मा, कॉमरेड छोटे राजा, कॉमरेड मानसिंह मीना, कॉमरेड सत्येंद्र सिंह, अमित गुप्ता, कॉमरेड अखिल चंदेले, हाफिज खान, और नितिन गुप्ता शामिल थे. इस मुलाकात से कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी लंबे समय से लंबित समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा.


error: Content is protected !!