• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

श्रीरामचरित मानस सम्मेलन के समापन दिवस पर हुए समिति के पदाधिकारी सम्मानित*

ByBKT News24

May 29, 2025


*श्रीरामचरित मानस सम्मेलन के समापन दिवस पर हुए समिति के पदाधिकारी सम्मानित*

 

*श्रीरामचरित मानस सम्मेलन में समापन दिवस के अवसर पर हुई अमृतमय कथा की वर्षा एवं भजनों पर भक्तों ने किया जमकर नृत्य*

*हरि कथा सुनने से होता है मनुष्य का कल्याण – वंदना उपाध्याय*

*सभी समस्याओं का समाधान है श्री रामचरित मानस – संत रामबालक दास*

*हरि कथा श्रवण से दूर होते हैं मन के विकार और समाज बनता है स्वस्थ – राजेन्द्र पाठक*

 

झाँसी – श्रीरामचरित मानस समिति प्रेमनगर झाँसी के तत्वावधान में प्रेमनगर नगरा में स्थित कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज में 65वाँ संगीतमयी श्री रामचरित मानस सम्मेलन के पंचम दिवस में समस्त भक्तों ने अमृतमय कथा स्वरूप प्रवचन श्रवण किए। सर्वप्रथम विद्वान वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंगल कलश सहित श्री रामचरित मानस का पूजन-अर्चन एवं आरती करायी गयी। उसके पश्चात भक्तों को प्रवचन श्रवण कराते हुए पूज्य साध्वी वंदना उपाध्याय मानस कोकिला बुंदेलखंड वृंदावन धाम ने कहा कि कलियुग में हरि कथा सुनने एवं हरि संकीर्तन करने से ही मनुप्य का कल्याण हो जाता है। कलियुग में केवल हरि गुण गाने का जो पुण्य प्राप्त होता है। और और पूज्य संत रामबालक दास जी महाराज अयोध्या धाम ने कहा कि श्री रामचरित मानस सभी समस्यों का समाधान है और श्री राम नाम का जप ही मनुष्य के जीवन को कल्याण करने वाला है। हमें रामचरित मानस में दी गई शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। मानस हमें हरि कथा के महत्व की शिक्षा देता है और पूज्य राजेन्द्र पाठक जी महाराज रामायणी ने कहा कि हरि कथा के वाचन और श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। संसार दुःखों का सागर है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। श्री हरि कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से आरती में पं.रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी, पं.रविकांत मिश्र महंत श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना, राजेन्द्र सिंह यादव,डॉ. जिज्ञासा तिवारी,पं.श्याम सुंदर अवस्थी, आत्माराम सिरोठिया, ठा.अरुण सिंह, रमाशंकर मिश्रा, रमेश मिश्रा, नागेश तिवारी, कुलदीप अवस्थी, नरेश मिश्रा,इंद्रपाल सिंह खनूजा,दीपचंद्र,आत्माराम सिरोठिया, आदेश चतुर्वेदी,हरिशंकर शुक्ला,कैलाश नारायण मालवीय,विनोद शर्मा,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी, भवानी शंकर उपाध्याय, रानू महाराज , मोहक शर्मा, प्रदीप सेन सहित आदि लोगो शामिल हुए व कार्यक्रम संचालन प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी मुख्य संचालक ने किया। अंत मे आभार ज्ञापन डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी ने किया।


error: Content is protected !!