• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

साहित्यिक संगोष्ठी सम्पन्न लगा कवि दरबार

ByBKT News24

Jun 11, 2025



साहित्यिक संगोष्ठी सम्पन्न लगा कवि दरबार

झांसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की मासिक साहित्यिक संगोष्ठी “कवि दरबार” सीपरी बाजार नाथ की कोठी मालियों के हाता सैनी गार्डन में डॉक्टर प्रताप नारायण दुबे की अध्यक्षता एवं पंडित कमलकांत शर्मा , डॉक्टर पी के अग्रवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर राज गोस्वामी ,पंडित पूरन चंद शर्मा , पंडित मनीराम शर्मा, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव असीम दतिया, डॉक्टर एम एस श्रीवास्तव पृथ्वीपुर उपस्थित रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा पर अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण पूजन अर्चन एवं सुमनांजलि समर्पित की गई । सरस्वती वंदना श्रीमती संध्या निगम एवं डॉक्टर सुमन मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत की गई । इस अवसर पर पंडित कमलकांत शर्मा का स्वागत सम्मान पुष्पमाला शाल श्रीफल से किया गया । इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का पुष्पमाला शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। बाहर से आए अतिथियों ने संस्था के अध्यक्ष प्रताप नारायण दुबे का भी सम्मान किया । यह अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई , पहलगाम की घटना और देश भक्ति की रचनाओं के साथ श्रृंगार एवं हास्य की रचनाओं को भी प्रस्तुत किया गया। गोष्ठी का सफल संचालन डॉक्टर राजेश तिवारी मक्खन के द्वारा किया गया। इस साहित्यिक संगोष्ठी “कवि दरबार” में कवियों ने अपनी रचनाओं के द्वारा सबको सम्मोहित कर लिया, लोग देखते रह गए ,ताली बजाते रहे और काव्य पाठ का आनंद लेते रहे। इस अवसर पर पंडित कमलकांत शर्मा, डॉक्टर पी के अग्रवाल,डॉक्टर राज गोस्वामी, पंडित पूरन चंद्र शर्मा, पंडित मनीराम शर्मा, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव असीम , डॉक्टर एम एस श्रीवास्तव पृथ्वीपुर , श्री राम बिहारी सोनी तुक्कड़, आलोक शांडिल्य, श्रीमती संगीता निगम, ब्रह्मादीन बंधु ,कामता प्रसाद प्रजापति ,जी पी वर्मा मधुरेश, कैलाश नारायण मालवीय कृष्ण, हरशरण शुक्ल ,साकेत सुमन चतुर्वेदी, निहाल चंद शिवहरे,ए के हिंगवासिया ,कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा ,डॉक्टर रामशंकर भारती ,डॉ राजेश तिवारी मक्खन ,डॉक्टर विजय प्रकाश सैनी डा के के साहू निर्लिप्त, बलराम सोनी विशिख ,संजय राष्ट्रवादी , शरद मिश्र, अशोक मिश्रा आदि उपस्थित रहे । अंत में सभी अभ्यागत अतिथियों का आभार संस्था के महामंत्री डॉक्टर विजय प्रकाश सैनी ने व्यक्त किया ।


error: Content is protected !!