*पूर्णिमा पर्व पर श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ शर्बत वितरण*
झाँसी – प्रेमनगर नगरा नैनागढ़ में स्थित नीलकंठेश्वर शिव शंकर जी के मंदिर पर श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में शर्बत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बुंदेलखंड कुशल मंच संचालक, वरिष्ठ समाजसेवी पं.सियारामशरण चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ। सर्वप्रथम भगवान श्री भोले बाबा व श्री राज राजेश्वरी माता का पूजन-अर्चन एवं महाआरती साहू ट्रेवल्स के संचालक सुनील साहू नगरा ने की उसके पश्चात मिष्ठान सहित शर्बत का प्रसाद लगाया गया तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप साहू नगरा, राजकुमार दुबे, पुष्पेंद्र दुबे, आदेश चतुर्वेदी, दिनेश तिवारी, मनोज साहू, सुनील साहू, उमाशंकर ओझा, रामचरन साहू, सतीश साहू, साहिल साहू, मनीष कुमार, अभय साहू, हिमांशु बबेले, हिर्देश चतुर्वेदी रानू महाराज, नरेश मिश्रा, दीपचंद्र, विश्वनाथ मिश्रा, चंद्रमोहन तिवारी , रामसेवक सहित आदि लोग उपस्थित रहे अंत मे आभार संदीप साहू नगरा (अध्यक्ष-श्रीनीलकंठेश्वर प्रेम सेवा समिति) ने किया।