समथर झांसी, नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के लोगों के लिए ठंडे पानी की ब्यबस्था की गई है। नहर बाले हनुमान जी मंदिर के पास स्थित फ्रीजर का उद्घाटन विधायक जवाहर राजपूत द्वारा किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना विधायक जवाहर राजपूत का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक जवाहर राजपूत द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया। नगरपालिका द्वारा चित्रगुप्त मंदिर अग्गा बाजार, पंढोखर रोड पर करण यादव के मकान के पास, गल्ला मंडी समथर , रिशाला के पास, काली जी मंदिर दतावली रोड, काली जी मंदिर साकिन रोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समथर, फोर्ट व्यू पार्क समथर, नगर पालिका परिषद का पुराना कार्यालय, अनपूर्णा मार्केट नगर पालिका कार्यालय,भैरव जी मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पास,सब्जी मंडी समथर, कटरा बाजार, मुग्याना तिराहा पार, छोटी माता मंदिर अंदर किला में लगाये गये है। उक्त अवसर पर उपस्थित मनोज गुप्ता, विजय खत्री, राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश झा, चन्द्रपाल सिंह पार्षद, रणवीर पार्षद, देवेन्द्र रायकवार, सुनील कुमार पार्षद, अरविन्द पार्षद, पवन बुलकिया, विक्रम सिंह कंसाना पार्षद, सुरेश बाबू पंचाल द्वारा विधायक जवाहर राजपूत का माल्यार्पण कर स्वागत किया।