• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अटल एकता पार्क में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुआ ” एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग ” थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

ByBKT News24

Jun 15, 2025


 

** अटल एकता पार्क में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुआ ” एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग ” थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

** “योग से निरोगी काया” का मण्डलायुक्त ने दिया योगाभ्यास के दौरान संदेश

** कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य जन, सभी ने किया योगाभ्यास

** व्यक्ति को सूर्यादय के पूर्व उठना चाहिए, नियम, संयम को अपने जीवन में अत्यधिक महत्व देना चाहिए:- मंडलायुक्त

** ‘‘जहां योग है, वहां निरोग है‘‘ भारत के प्राचीनतम विज्ञान को आज दुनिया ने भी अपना लिया है:- जिलाधिकारी

योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है, हमारे प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी ने भारतीय परंपरा एवं संस्कृति में छिपे इस अद्भुत दर्शन को न केवल वैश्विक रूप दिया अपितु जन-जन के जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करने में भी मदद की, इसी दिवस की महत्ता की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जाएगा, इसी क्रम में आज योग दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया गया है।
आज जनपद झांसी में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का भव्य तरीके से शुभारंभ जनपद के विभिन्न भागों में योगाभ्यास करते हुए किया गया। मुख्य कार्यक्रम अटल एकता पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने की, कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति भी उपस्थित रहे।
योग सप्ताह का शुभारम्भ मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है योग, आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पड़ा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है निश्चित रूप से “करें योग रहे निरोग” हमारे ऋषि-मुनियों ने बताया था। यह जन जागरण का अभियान जैसा रूप ले चुका है और योग से कसरत करने से शरीर स्वस्थ होता है। योग करने से जो अंदर से ताकत मिलती है उससे हम कोई भी असंभव कार्य कर सकते हैं। उन्होंने सभी जनपदवासियों को योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक योगाभ्यास करने की अपील की।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत योग सप्ताह का शुभारंभ करते हुए मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने अंतरराष्ट्रीय दसवें विश्व योग दिवस की जानकारी देते हुए योग के महत्व को बताया और कहा कि यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि अष्टांग योग योगा के आठ अंग है। जिसका अभ्यास हमारी भारतीय सभ्यता में हजारों वर्ष से किया जा रहा है और इसी का परिणाम है कि यहां शरीर,मन और आत्मा या इसे मन कर्म और वचन कहे, इसकी समानता में जोड़ दिया जाए, और यही सही अर्थ में योग है। योग का अर्थ है जोड़ मतलब एक साथ लाना, मतलब जो हम सोचते हैं जो हम बोलते हैं और जो हम करते हैं अगर यह तीनों एक साथ होंगे तो हमारे जीवन में और हमारे दिन प्रतिदिन के स्वास्थ्य में भी सकारात्मक असर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि 21 जून 2025 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इसके इतिहास में जाएं तो 2014 में माननीय प्रधानमंत्री जी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सभ्यता के इस अभिन्न अंग योग को योग दिवस में घोषित करने की मांग की थी। जिसका परिणाम है कि (यूनाइटेड नेशन) संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून 2015 को सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया और 2015 से प्रत्येक वर्ष 21 जून को योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी सहित गांव-गांव में शहर-शहर में हर एक जगह योगाभ्यास किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आज से 01 सप्ताह तक जगह-जगह योगाभ्यास किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग सप्ताह के शुभारंभ से पूर्व जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल,सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा,जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह,ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 जगजीवन राम द्वारा भगवान धन्वंतरी का पूजन किया गया।
मंच संचालन समाज सेविका डा0 सुश्री नीति शास्त्री ने किया। मुख्य संयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 जगजीवन राम ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम मंच पर श्री अभिषेक मिश्रा योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास अपने सहयोगी साथी श्री सुधीर प्रजापति एवं सुश्रि अनुसाया नरवरे कराया गया और योग प्रशिक्षक रमेश चन्द्र कुशवाहा, सुधीर प्रजापति एवं अनुसाया नरवरे द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का सामूहिक कार्यक्रम कराया गया। जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, सिविल डिफेन्स तथा गणमान्य नागरिकों के साथ छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जनपद के योग सप्ताह शुभारम्भ के आयोजन को सफल बनाया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, डॉ0 रमेश कुमार, डॉ0 राजेश कुमार रजक, डाॅ0 निर्मल कुमार, डॉ0 इन्दु साहू, डॉ0 रजनी सूर्यवंशी, डॉ0 अमित पुरोहित, डॉ0 गरिमा सचान, डॉ0 पूनम बुधरानी एवं आयुध विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
——————————————

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!