स्काडा आटोमिशन का हुआ प्रदर्शन, जल जीवन मिशन साइट पर देखी जा सकती है लाइव जलापूर्ति की बिंदुवार जानकारी
** बी0जी0सी0सी0प्रा0लि0 के कार्यों की प्रगति पर जताया गहरा असंतोष, मैन पावर बढ़ाकर जलापूर्ति सुनिश्चित करें :-डीएम
** इमलौटा,बरथरी,टहेरका ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत गांवों में छोटी छोटी कमियों को जल्द दूर करें:- डीएम
** ग्राम मगरपुर,अड़ज़ार एंव रमपुरा में पीडब्ल्यूडी/जल निगम ज्वाइंट इंस्पेक्शन करते हुए पेयजल आपूर्ति घर-घर पहुँचाना सुनिश्चित करें
** ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, रोस्टर जलापूर्ति के अनुसार ही तैयार करें:- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गाँवों में योजना अंतर्गत छोटी-छोटी कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि भीषण गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की उपलब्धता घर-घर सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को शुद्ध पानी मिले कोई भी शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे।उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए पेयजल समस्या से प्रभावित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सभागार में स्काडा ऑटोमिशन अंतर्गत जल जीवन मिशन की साइट jjm.up पर जल वितरण कि लाइव स्क्रीनिंग को देखा। उन्होंने बताया कि जनपद वासी भी साइड पर जाकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की कार्यवाही को देख सकते हैं।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए पाइप लाइन डालने हेतु खोदी/काटी गई सड़कों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जहाँ-जहाँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पुनर्स्थापित किया है, उनका सत्यापन करते हुए गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था बीजीसीसी प्राइवेट लिमिटेड के कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जल्द से जल्द मैन पॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि शत प्रतिशत परियोजना पूर्ण करते हुए गांव-गांव में प्रत्येक घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा, ग्राम समूह पेयजल योजना टेहरका तथा ग्राम समूह पेयजल योजना बरथरी को जल्द पूर्ण करने के लिए मैन पॉवर बढ़ाते हुए माह जुलाई तक पेयजल संकट से प्रभावित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के दौरान पाइप लीकेज होने से जलापूर्ति बाधित हो रही है,उसे ठीक करते हुए प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाया जाए।
बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर में जलापूर्ति हेतु पैकेज फर्स्ट एवं सेकंड कि भी बिंदुवार समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-2 की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नगरीय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त वितरण के दौरान समस्या आने पर उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करते हुए आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने पारीछा बाँध, बढ़वार झील, माताटीला बाँध, सपरार बाँध, एरच बांध, लहचुरा बांध एंव पहाड़ी बाँध में आरक्षित पानी की उपलब्धता जानकारी ली। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं में प्रतिदिन उपलब्ध पानी की भी जानकारी ली।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, डीडीओ श्री सुनील कुमार,अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय श्री मुकेश पाल,एई लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा, सहायक अभियंता जलनिगम श्रीनितेश प्रताप सिंह सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित