चकबंदी कार्यो की डीएम ने की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
** 15 जुलाई 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश
जिलाधिकारी/ जिला उप संचालक चकबंदी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से चकबंदी कार्यो की अद्यावधि की जानकारी ली।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री प्रेम प्रकाश भारती द्वारा अवगत कराया गया की जनपद में प्रथम चक्र के 03 ग्राम व द्वितीय चक्र के 18 ग्राम कुल 21 ग्राम चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रचलित है। प्रथम चक्र के ग्राम कचनेव में धारा-20 का प्रकाशन दिनांक 05.04.02025 को कराया जा चुका है। वर्तमान में चकबन्दी अधिकारी न्यायालय में प्राप्त 286 चक आपत्तियों की सुनवाई की जा रही है, ग्राम बुढ़पुरा में आकार धारा-10 का प्रकाशन किया जा चुका है। दिनांक 23.06.2025 से आकार पत्र 23 भाग 01 मूल का लेखन कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। ग्राम हीरापुर में सेक्टर निर्माण का कार्य दिनांक 24.06.2025 से प्रारम्भ किया जायेगा।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय चक्र के 18 ग्रामों में से ग्राम तुगरवारा में धारा-9 का प्रकाशन दिनांक 25.06.2025 तक करा दिया जायेगा, 02 ग्रामों मैलोनी व अड़जार में चकबन्दीकर्ता स्तर पर पड़ताल कार्य किया जा रहा है, 14 ग्रामों में तरमीम कार्य चकबन्दी लेखपाल के स्तर से किया जा रहा है तथा शेष 01 ग्राम मथुपुरा में जनविरोद्ध के कारण चकबन्दी समिति का गठन नहीं हो सका है।
जिलाधिकारी/ज़िला उपसंचालक चकबंदी श्री मृदुल चौधरी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है वह अधिक लंबी न चले, सभी स्थानों पर चकबंदी कार्य को समय पर पूर्ण कराया जाए। गांवों में चकबंदी के कार्यो की अद्यतन प्रगति से अवगत होते हुए उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ग्रामों के कास्तकारों की आपत्तियों का निस्तारण कर समय से चकबन्दी पूर्ण कराया जाए।
जिलाधिकारी/ ज़िला उपसंचालक चकबंदी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि जिस गांव में चकबंदी प्रक्रिया का लोग विरोध कर रहे है उनसे बातचीत कर चकबन्दी के द्वारा होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया जाय।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्याय/ उप संचालक चकबंदी श्री अरुण कुमार गौड़, श्री प्रेम प्रकाश भारती बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी, श्री विजय प्रताप सिंह चकबंदी अधिकारी, श्री लाल बहादुर सहायक चकबंदी अधिकारी, श्री महेश चंद्र सहायक चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित