झांसी मनस्विनी द्वारा सोलह श्रृंगार में महालक्ष्मी पूजन..
झांसी मनस्विनी द्वारा आज प्रभा होटल में सोलह श्रृंगार में महालक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा कल्पना सेठ की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया।
रजनी गुप्ता ने कहा कि हर साल महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से की जाती है और इसका समापन आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर होता है। इसी अवसर पर आज हम सभी सदस्यों ने मिलकर सोलह श्रृंगार में महालक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। श्राद्ध पक्ष में यही एक व्रत त्यौहार है जिसमें हम सभी तैयार होकर पूजन अर्चन करते हैं। पल्लवी चतुर्वेदी, रजनी वर्मा तथा दिव्या गुप्ता सोलह श्रृंगार कंपीटिशन में विजयी हुए। पूर्वा मोना आकांक्षा मीनू चावला ने भी दूसरी प्रतियोगिता में बाजी मारी। सभी सदस्यों को कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रजनी गुप्ता द्वारा शुभ दीपक भेंट स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम में रजनी गुप्ता कल्पना सेठ निधि नगरिया रजनी वर्मा राम श्री गुप्ता दिव्या गुप्ता रजनी सेठ रेनू शुक्ला पल्लवी चतुर्वेदी संयोगिता सेन शिवांगी सेठ अर्चना गुप्ता मोनिका गुप्ता शशि सराओगी मीनू चावला पूर्वा गुप्ता प्रियंका सेठ राम श्री गुप्ता नीलम गुप्ता, आकांक्षा मलैया इत्यादि शामिल हुए कार्यक्रम के अंत में सचिन निधि नगरिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
धन्यवाद
पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि समाचार स्वीकार करें।
रजनी गुप्ता
चार्टर अध्यक्ष
झांसी मनस्विनी
26/9/2024