*स्वच्छता विषयक निबंध प्रतियोगिता सम्पन*
झाँसी – स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज एम.एस.राजपूत इंटर कालेज में स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता गोष्ठी सम्पन्न हुयी जिसमे 85 छात्र छात्राओं ने प्रति भाग किया जिसमें सीनियर वर्ग में कशिश परिहार,मोहम्मद शाहिद,प्रेम शर्मा व जूनियर वर्ग में दिवाकर,कार्तिक,निशा विजेता रही। विजेता छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक अरुण सिंह ने सम्मानित किया तथा इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक ए.सलीम खान,नजाकत अली,अम्बरी जहाँ, ऋषभ सिंह,रोहन सिंह,दीपचंद्र,चंद्रमोहन तिवारी,विश्वनाथ मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन पं.सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया व अंत मे आभार इन्द्रपाल सिंह खनूजा ने किया।