अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री कमलकान्त मिश्र ने माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य की अगुवाई में समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओ ने योग, प्रणायाम व विभिन्न प्रकार के आसन व व्यायाम किया। योग प्रशिक्षक के रुप में विद्यालय के कार्यालय प्रमुख श्री उमाशंकर एवं शारीरिक आचार्य श्री अमर सिंह ने सभी को योग के गुर सिखाये व उनसे होने वाले लाभो को बताया। इस अवसर पर विद्यालय क प्रभारीे प्रधानाचार्य ने बोलते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग होना चाहिये क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिये करे योग रहे निरोग। उन्होने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम है ‘‘ स्वयं और समाज के लिये योग’’ आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की 11वीं वर्षगाॅठ है योग स्वास्थ्य और तन्दुरुस्ती के लिये एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है जो हमारे व्यस्त जीवन में सन्तुलन बहाल करने में सहायता प्रदान करता है। इस विशेष दिन पर हम इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का जश्न मनाते है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विद्यालय के प्रधान लिपिक उमाशंकर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे। अन्त मे कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।