• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वेन्डर्स को किया जाएगा प्रोत्साहित:-सीडीओ

ByBKT News24

Jun 25, 2025


जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वेन्डर्स को किया जाएगा प्रोत्साहित:-सीडीओ

** ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र में भी वेन्डर्स उपभोक्ताओं पर करें फोकस, वेन्डर्स को उपभोक्ताओं की सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

** पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना में केनरा बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत न करने की वेन्डर्स ने की शिकायत

** जनपद अब तक 18979 लक्ष्य के सापेक्ष 3807 के यहां इंस्टॉल किए सोलर पैनल, मार्च 2027 तक किया जाना है लक्ष्य पूर्ण

** पीएम सूर्यघर: मुफ़्त बिजली योजना अन्तर्गत वेन्डर्स पंजीकृत लाभार्थियों से संपर्क करते हुए सोलर पैनल लगाना सुनिश्चित करें :- सीडीओ

** जनपद में पंजीकृत वेंडर्स की संख्या हुई 52, सभी को उपभोक्ताओं की दी सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

** पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आच्छादित करने हेतु वेन्डर्स अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से संपर्क करना सुनिश्चित करें:- सीडीओ

** वेन्डर्स नगरीय क्षेत्र के विभिन्न विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर योजना का लाभ लेने हेतु मोटिवेट करें

** पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना में विद्युत विभाग से होने वाली समस्याएं को जल्द दूर करें:- सीडीओ

** शहरी क्षेत्र एवं निकायों पर करें फोकस, वेंडर्स डोर टू डोर दें योजना की जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना कि समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए ताकि मार्च 2027 तक जनपद को आवंटित लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने माह मई में किए गए कार्य पर सन्तोष व्यक्त किया।
योजना में प्रगति लाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने वेन्डर्स को भी योजना में प्रगति लाए जाने हेतु संवेदनशील होकर कार्य करने का सुझाव देते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले वेन्डर्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा की जनपद में ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने योजना अंतर्गत आवेदन किया परंतु अभी तक वेन्डर्स का चयन नहीं किया है। ऐसे आवेदनकर्ताओं से वेन्डर्स व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुए सोलर स्थापित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना मा0 प्रधान मंन्त्री जी की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं और यह एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत, घरों को बिजली स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी वह अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाएं।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने योजना की समीक्षा करते हुए अब तक की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया और इसे बढ़ाए जाने हेतु विद्युत विभाग एवं पीओ नेडा को निर्देशित करते हुये कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए प्रयासों में तेजी लाएं ताकिे अधिक से अधिक लोगों को योजना लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसे गरीब उपभोक्ता कि सूची जो विद्युत बिल देने में असमर्थ हैं अथवा ऐसे उपभोक्ता जिनका विद्युत बिल अधिक आता है वेन्डर्स फ़ोन से सम्पर्क करते हुए योजना अंतर्गत उनका आवेदन कराएं ताकि उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाये। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र और नगर निकायों पर अधिक फोकस हो।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में सोलर पैनल लगाए जाने कार्य में प्रगति लाने के लिए उन्होंने पंजीकृत उपभोक्ताओं की सूची वेन्डर्स को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वेंडर्स को निर्देश दिए उपभोक्ताओं से संपर्क स्थापित करते हुए अधिक से अधिक योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की विभागीय अधिकारी जिनके स्वयं के आवास है अथवा अन्य व्यक्ति जिनके स्वयं के आवास है उन्हें भी योजना अंतर्गत आच्छादित करने हेतु आवेदन कराए जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित वेन्डर्स ने अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद को बताया की जनपद में केनरा बैंक द्वारा योजना अंतर्गत आवेदन किए गए उपभोक्ता को ऋण स्वीकृत नहीं किया जा रहा। उसे लगातार परेशान किया जा रहा है उन्होंने तत्काल एलडीएम को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना अधिकारी वैकल्पिक ऊर्जा श्री वीरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद को 18979 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक 3807 लाभार्थियों के यहां योजना अंतर्गत सौलर पैनल लगा दिए गए हैं। उन्होंने जनपद में 03 दिवस की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 80 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया जिसके सापेक्ष 58 उपभोक्ताओं के यहां सोलर पैनल स्थापित कर दिए गए हैं।
पीओ नेडा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में छत पर सौलर पैनल लगाना एकदीर्घकालिक निवेश है। 01 किलोवाट से 120 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है और 03 किलोवाट के सोलर पैनल से कुल सालाना बचत 07 रुपये प्रति यूनिट पर 30240 रुपये किया जा सकता है, हालांकि 03 किलोवाट पर लागत 02 लाख रुपये होता है और सब्सिडी 78000 रुपये दिया जाता है तो ऐसे में 01.2 लाख रुपये का लागत पड़ता।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य जनपद सहित देश भर में एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल लगाना है, जिससे हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा सके। इस पहल में लोगों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी शामिल है और वित्तीय बोझ को कम करने के लिए भारी रियायती बैंक ऋण प्रदान किए जाते हैं।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री रमाकांत दीक्षित,एलडीएम श्री अजय शर्मा सहित वेन्डर्स श्री विवेक झाॅम्ब,श्री जीतेंद्र गुप्ता, श्री कुलदीप त्रिपाठी,श्री विनय मित्तल,श्री अनमोल सिंह एंव नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!