• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं में आए बबीना विधायक ने रखा अपना पक्ष

ByBKT News24

Jun 26, 2025


वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं में आए बबीना विधायक ने रखा अपना पक्ष

झांसी।बीते दिनों वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं में आए बबीना विधायक राजीव सिंह ने गुरुवार को मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्य पूर्ण थी। लेकिन वह दोषी नहीं है उल्टे उनके साथ ही अन्याय हुआ, उनके परिवार के सामने अभद्रता की गयी, फिर भी वह शान्त रहे। मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके समर्थक थे जो उनका सामान उठाने आए थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह उग्र हो जाएंगे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से उनकी छवि धूमिल हुई है।
ओम शांति नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी व बच्चे विदेश गये थे। उन्हें लेने के लिए वह एयर पोर्ट पहुंचे थे। यहां वंदे भारत में उनका रिजर्वेशन था। लेकिन रिजर्वेशन में सीट अलग अलग होने पर उन्होंने उक्त व्यक्ति से निवेदन किया कि उनकी सीट एक पीछे है हमारा परिवार साथ हैं खाना भी खाना है आप हमारी पीछे की सीट पर चले जाइए। इस पर उसने मना कर दिया और उन्हें फर्जी विधायक बताते हुए परिवार के सामने अभद्रता की। विधायक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त व्यक्ति लगातार उन्हें अग्रेसिव कर रहा और वह शान्ति से बात कर रहे थे। इसकी सूचना मेरे समर्थकों को कैसे लग गई यह नहीं पता मैने सोचा मेरे समर्थक मुझे लेने आए लेकिन वह आक्रोशित थे और मारपीट हो गई। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए थे। उन्होंने कहा कि मेरा पक्ष मीडिया ने नहीं रखा लेकिन अब लगातार वीडियो वायरल होने पर सच सामने आ रहा है। उन्होंने कहा आप सब लोग वीडियो में देख सकते है मैं गलत नहीं हूं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस मुद्दा विहीन है इसलिए उन्होंने उसे मुद्दा बनाकर मेरी छवि धूमिल कर दी।उन्होंने कहा कि परिवार के सामने ट्रेन में अभद्र व्यवहार मैंने सहन किया उसके बाद भी मुझ पर ही आरोप लगाकर मुझे ही बदनाम किया जा रहा है। विधायक ने कहा कुछ राजनीतिक लोग है जो इस मामले को जबरन तूल ते रहे है। उन्होंने कहा कि जिनके साथ घटना हुई उनकी और मेरी फोन पर वार्ता हुई है उन्हें भी कष्ट है कि आखिर यह हो कैसे गया। विधायक ने कहा उन्हें पुलिस पर पूरा विश्वास है जांच में सब सामने आएगा कि आखिर कौन नेता है कौन पार्टी का व्यक्ति है जिसने मेरी छवि धूमिल कराने का प्रयास किया। पार्टी द्वारा नोटिस जारी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्हें नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें भी मीडिया के जरिए जानकारी प्राप्त हुई है।


error: Content is protected !!