• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

चित्रकला प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा लाइव मॉडल स्केचिंग तथा नगर आयुक्त श्री विमल कुमार दुबे का विशेष अवलोकन

ByBKT News24

Jun 27, 2025


चित्रकला प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा लाइव मॉडल स्केचिंग तथा नगर आयुक्त श्री विमल कुमार दुबे का विशेष अवलोकन

आज “सूर्यांशी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट” द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम “रंगायन–2025” के द्वितीय दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के समस्त विद्यार्थियों ने एक मॉडल को सम्मुख बैठाकर उसका लाइव व्यक्ति चित्र (Portrait) स्केच तैयार किया, जो विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण बना।
कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब नगर आयुक्त श्री विमल कुमार दुबे जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना विमल दुबे जी ने कार्यक्रम स्थल पर पधार कर विद्यार्थियों की चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शित कलाकृतियों की अत्यंत प्रशंसा की और विद्यार्थियों की लगन व कलात्मकता को सराहा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री दुबे जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने बचपन के कला अनुभवों को साझा किया और झाँसी में एक स्थायी आर्ट गैलरी के निर्माण का आश्वासन भी दिया, जिससे भविष्य में कलाकारों को एक स्थायी मंच मिल सके।
श्रीमती रचना विमल दुबे जी ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कलाकारों को कला की स्वतंत्रता के नाम पर फूहड़ता से बचना चाहिए और विशेष रूप से नारी सम्मान को कलाओं में सर्वोच्च स्थान देना चाहिए। उनका यह भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि के साथ आत्मसात किया।
इसके उपरांत वरिष्ठ चित्रकार श्री किशन सोनी एवं श्रीमती कामिनी बघेल द्वारा दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ, माला एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्थान की छात्रा श्रुति चौरसिया ने अपनी कान्हा पर आधारित चित्रकृति श्रीमती दुबे जी को भेंट की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चित्रकार मो. ईशाक, जगदीश लालजी, दीपेश सक्सेना, अमर सोनी, सुशील, सुमित, अमूल्य, अनुपम, आकृति आदि की सक्रिय उपस्थित रहे ।


error: Content is protected !!