• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

चिरगांव में NCRES को तगड़ा झटका: ट्रैक मैन पूर्व सहायक सचिव रामचंद्र यादव NCRMU में शामिल*

ByBKT News24

Jun 27, 2025


*चिरगांव में NCRES को तगड़ा झटका: ट्रैक मैन पूर्व सहायक सचिव रामचंद्र यादव NCRMU में शामिल*

झांसी। झांसी मंडल में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के चुनावों में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ (NCRES) को शिखर पर पहुंचाने में एवं झांसी मण्डल में नंबर एक पर अहम भूमिका निभाने वाले और विशेष रूप से चिरगांव क्षेत्र में NCRES का परचम बुलंद करने वाले प्रमुख नेता, रामचंद्र यादव, ने आज NCRES के पूर्व सहायक सचिव से नाता तोड़कर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) का दामन थाम लिया है। NCRES के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

रामचंद्र यादव ने झांसी मंडल में NCRES की प्रभावशाली जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनकी संगठनात्मक क्षमता और चिरगांव जैसे क्षेत्रों में जमीनी पकड़ ने NCRES को भारी सफलता दिलाई थी। हालांकि, पिछले कुछ समय से NCRES के प्रति कर्मचारियों का मोहभंग होता दिख रहा है, और इस क्रम में यह घटना एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई है।

इसी कड़ी में, चिरगांव के एक युवा और प्रभावशाली नेता रामचंद्र यादव ने आज NCRMU की कार्यशैली, विशेषकर उसकी सक्रियता और कर्मचारियों के हितों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर NCRMU में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने मंडल कार्यालय में मंडल मंत्री कामरेड अमर सिंह यादव के नेतृत्व में विधिवत NCRMU की सदस्यता ग्रहण की।

रामचंद्र यादव का NCRMU में शामिल होना न केवल NCRES के लिए एक संगठनात्मक क्षति है, बल्कि यह झांसी मंडल में ट्रेड यूनियन राजनीति के बदलते समीकरणों का भी संकेत है। NCRES को अब चिरगांव जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए नए सिरे से प्रयास करने होंगे, जबकि NCRMU को रामचंद्र यादव जैसे अनुभवी और लोकप्रिय नेता के जुड़ने से निश्चित रूप से बल मिलेगा। यह घटना आगामी ट्रेड यूनियन गतिविधियों में नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा लेकर आएगी।
मण्डल कार्यालय में सदस्यता के समय उपस्थित संजीव द्विवेदी शाखा नंबर 3 के शाखा सचिव, रामप्रकाश,दीपक सिंधे, राजेंद्र यादव, कालूराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे ll


error: Content is protected !!