भारतीय प्रवासी संगठन (IDUK) ने लंदन में बड़े उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
लंदन, 21 जून 2025 – भारतीय प्रवासी संगठन (IDUK) ने लंदन में एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक और पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम की शोभा कई विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाई, जिनमें स्लाव के मेयर काउंसिलर सियाभॉन डाउटी, पूर्व सांसद वीरेंद्र शर्मा जी, डिप्टी मेयर नील राणा, श्री गुरचरण सिंह गिल (राष्ट्रीय अध्यक्ष – सिख संगत, आरएसएस इंडिया) और कई काउंसिलर शामिल थे। इन सभी ने भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत घन्वी शेट्टी द्वारा शानदार योग प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद टीम स्वरांगी रीडिंग द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके बाद रितिका अरोड़ा के नेतृत्व में जोश से भरपूर ज़ुम्बा सत्र हुआ और फिर विभु कुंद्रा अरोड़ा द्वारा एक ऊर्जावान योग मास्टरक्लास प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आध्यात्मिक पक्ष को आचार्य अभि योगी जी द्वारा सहज योग सत्र और भारत से आए मेडिटेशन गुरु परमानंद महाराज जी द्वारा कराई गई गहन ध्यान साधना ने और अधिक गहराई प्रदान की।
IDUK के सह-संस्थापक और निदेशक – श्री हृदेश गुप्ता, श्री अजय मुरुदकर, और श्री आलोक गुप्ता – ने सभी उपस्थित लोगों, प्रायोजकों, सहयोगी संगठनों और स्वयंसेवकों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि, “योग मानवता के लिए एक कालातीत उपहार है – एक ऐसी साधना जो जाति, पंथ, क्षेत्र या धर्म की सीमाओं से परे जाकर शांति, संतुलन और कल्याण प्रदान करती है।”
उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके वैश्विक नेतृत्व ने योग को संयुक्त राष्ट्र में मान्यता दिलाकर इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव बना दिया।
IDUK टीम की अथक मेहनत और समर्पण के लिए उन्हें विशेष रूप से सराहा गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को एक बड़ी सफलता बनाते हुए ब्रिटेन में एकता, स्वास्थ्य और भारतीय संस्कृति का संदेश प्रसारित किया।
