• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पारीछा डैम का औचक निरीक्षण किया

ByBKT News24

Jul 2, 2025


जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पारीछा डैम का औचक निरीक्षण किया

** लगातार हो रही बारिश से बेतवा नदी के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित गांवों की जानकारी ली, बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें

** नदी किनारे गांव में चेतावनी के साइन बोर्ड से लोगों को करें सतर्क, आमजन नदी किनारे गहरे पानी में न जाएं

आज जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद व आसपास हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत पारीछा डैम का औचक निरीक्षण किया तथा बढ़ते जल स्तर से उत्पन्न संभावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में लगातार हो रही बारिस के दृष्टिगत पारीछा बांध का निरीक्षण करते हुए बेतवा नदी के जल स्तर को देखा एवं जल स्तर बढ़ने से जल भराव से प्रभावित ग्रामों की जानकारी ली। अधिशासी अभियन्ता बेतवा प्रखण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में अभी उनके क्षेत्र में जल भराव की समस्या नहीं है, लेकिन हम सभी पूर्ण सतर्क है और जल स्तर पर दृष्टि बनाए हुए हैं।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बांध का विस्तृत निरीक्षण करते हुये बांध के गेट खुलने आदि व्यवस्था को देखा। अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि बांध के गेट खुलने का कार्य मेन्युअली किया जाता है। उन्होंने एक वैकल्पिक गेट को भी देखा, जिसके संबंध में अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त गेट वर्तमान में क्रियाशील नहीं है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि उक्त गेट को ही क्रियाशील कर लिया जाये। इसके उपरान्त उन्होंने पारीछा बांध से गुजरने वाली कैनाल का भी निरीक्षण किया तथा खरीफ की फसल हेतु सिंचाई के लिये पानी देने के संबंध में जानकारी ली गयी।
अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मांग के अनुसार कृषकों को सिंचाई हेतु पानी कैनाल में छोड़ा जाता है। उन्होंने फोन के माध्यम से सपरार बांध के अधिशासी अभियन्ता से वार्ता करके सपरार बांध की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।
जनपद में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत उन्होंने निर्देश दिये कि बढ़ते हुये जलस्तर के कारण नदी के किनारे स्थित ग्रामों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो, उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में बाढ़ अथवा बांधों से वर्षा जल छोड़े जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति के अनुभव के आधार पर जो। गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए संबंधित विभागीय अधिकारी उन। गांवों का दौरा एवं गाँव वालों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूरी तैयारी चाक-चौबंद कर लें ताकि यदि बाढ़ भी आ जाती है तो तत्काल बाढ़ पीड़ित की मदद और सहायता करके उन्हें सुरक्षित किया जा सके।
पारीछा डैम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सभी एसडीएम,तहसीलदारों एवं बाढ़ चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए की बढ़ते जल स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक निगरानी रखना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता बेतवा प्रखंड श्री बृजेश कुमार पोरवाल, सहायक अभियंता श्री प्रभात कुमार एवं अवर अभियंता श्री शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!