• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

ByBKT News24

Jul 2, 2025


नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

** विधायक सदर द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया द्वारा चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण

** युवाओं में पारदर्शी भर्ती व्यवस्था के प्रति विश्वास, युवाओं का यह विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी:- विधायक सदर

आज नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में सदर विधायक श्री रवि शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री रवि शर्मा ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाते हुए कहा की आज आपके जीवन का सबसे बडा हर्ष का दिन है,आपको सरकारी सेवा में प्रवेश मिल रहा है। आप की नियुक्ति पारदर्शी और निष्पक्षता से इस शासन काल में हुई है। आप को प्रदेश की सेवा प्रदान करना है।
उन्होंने नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभ कामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की गरीब व्यक्ति की सेवा आपके द्वारा की जानी है कोई अनुचित कार्य न करें। श्री रवि शर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी से यह अपेक्षा की गई है की सरकार की जल कल्याणकारी नीतियों का लाभ जनामस तक पहुंचाया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0सुधाकर पाण्डेय ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी जिम्मेदारी अधिक है। जनपद और प्रदेश के विकास कार्य में आपकी भूमिका भी बड़ी महत्वपूर्ण है।
नवनियुक्त प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बिपिन कुमार मैत्रेय ने जानकारी देते हुए बताया जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन की कार्रवाही विभाग द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की गई। उन्होंने नव चयनित सभी आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों को विभागीय परिवार में सम्मिलित होने पर हार्दिक बधाई दी गई। उन्होंने नव चयनित कार्यकत्रियों से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका ग्रामीण जनता के बीच नजदीकी जुड़ाव है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री दिनेश सिंह राजपूत ने किया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विशेष रूप से अध्यक्ष साधन सहकारी समिति तालरमन्ना श्री दिलीप रायकवार, एसीएमओ डॉ0 ए के जैन,बाल बिकास परियोजना अधिकारी ललितपुर श्री देवेन्द्र कुमार निरंजन, प्रधान सहायक श्री शशि कुमार कन्नौजिया सहित नवनियुक्त आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के परिजन उपस्थित रहे।
_________________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!