• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

कोठारी हॉल को खाली करवाने के लिए पुरातन छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा

ByBKT News24

Jul 2, 2025


कोठारी हॉल को खाली करवाने के लिए पुरातन छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा

झांसी।बुन्देलखण्ड कॉलेज झाँसी के पुरातन छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को 12 जुलाई के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कोठारी हॉल को खाली करवाने के सम्बंध में मांगपत्र दिया।
पुरातन छात्र समिति के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 12 जुलाई 1949 में स्थापित बुन्देलखण्ड कॉलेज का स्वर्णिम इतिहास है। गौरवशाली कॉलेज का कोठारी हॉल खिलाडियों के उद्देश्य की पूर्ति हेतु समाज के सहयोग एवं दान प्राप्त कर बनाया गया था जो झाँसी जिले के स्पोर्ट्स का केंद्र बिंदु रहा। कोठारी हॉल में बैडमिंटन, टेनिस, मलखंभ, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग जैसे सभी इंडोर गेम तथा साँस्कृतिक इत्यादि कार्यक्रम होते रहे है। विगत काफी वर्षों पहले प्रशासन ने चुनाव इत्यादि हेतु अपने नियंत्रण में ले लिया था और चुनाव उपरांत अवशेष साम्रगी रखकर कोठारी हॉल में ताला लगा दिया था जिसके कारण महाविद्यालय के समस्त इंडोर स्पोर्ट्स बंद हो गए और खेल कूद को ग्रहण लग गया। लगातार बंद होने के कारण कोठारी हॉल की स्थिति जर्जर होती जा रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरातन छात्र प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि अब चुनाव इत्यादि कार्यक्रम अन्यत्र स्थान से संपादित किए जा रहे है ऐसी स्थिति में पुरानी साम्रगी इत्यादि रखकर कोठारी हॉल को बंद रखना उचित प्रतीत नहीं होता जबकि सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में लगातार खेल कूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र में स्पष्ट किया कि 12 जुलाई को पुरातन छात्र समिति बुन्देलखण्ड कॉलेज का स्थापना दिवस तथा पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित कर रही है जिसमें पुरातन छात्र छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं विभूतियों की संख्या अधिक होने के कारण कोठारी हॉल की आवश्यकता पडेगी। अत: कोठारी हॉल की साम्रगी हटाकर खाली करवाने हेतु सम्बंधित को निर्देश देने का कष्ट करें। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने पुरातन छात्र / छात्राओं को कोठारी हॉल को खाली करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पुरातन छात्र समिति के सचिव विवेक कुमार बाजपेई, हरीश लाला, संतराम चौधरी, डॉ सुदर्शन शिवहरे , डॉ अरविंद सिंह परमार, नन्द किशोर भिलवारे, अमित चिरवरिया , भूपेंद्र आर्य, मुकेशचंद्र अग्रवाल पूर्व पार्षद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बी0 एल0 भास्कर, श्रीमती नीलू साहू, अनुराधा सिंह, हर्षना उदय, रवीश त्रिपाठी, सुधीर सिंह गौर , ओ0 पी0 यादव , चंद्रभान राय, अनिल रिछारिया, श्रद्धा यादव, वैशाली कुशवाहा, नीलम एडवोकेट आदि शामिल रहे।


error: Content is protected !!