• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

12 नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर लिखा संगीन धाराओं में मुकदमा

ByBKT News24

Sep 26, 2024


12 नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर लिखा संगीन धाराओं में मुकदमा

मामला थाना प्रेमनगर में जमीन के विवाद में मारपीट, फायरिंग कर गाड़ियां तोड़ने का

झांसी। महानगर में जमीनों के मामलों में आए दिन बवाल बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी जमीनों को भी लोग बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली स्थित महाराज नगर में बीते रोज जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इसमें एक पक्ष के लोगों को दूसरे पक्ष के कई लोगों ने मिलकर हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की,फायरिंग करते हुए गाड़ियां तोड़ दी। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित पक्ष वहां से भाग निकला। हालांकि इस दौरान पिटाई में पीड़ित पक्ष के पिता घायल होकर अचेत हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने देर रात काफी कसमकश के बाद 12 नामजदों समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिवनगर निवासी शिवम राय ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बिजौली के महाराज नगर में उसकी पैतृक जमीन है। जिसे वह समतल कर रहा था। तभी पास में स्थित जमीन के खाता धारक अपने 8 से 10 साथियों के साथ आकर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते उनके 20-25 साथी हाथों में लाठी डंडे व रॉड लेकर आ गए और अचानक हमला बोल दिया हमला इतनी तेजी से हुआ था कि पीड़ित पक्ष को बचने का कोई मौका भी नहीं मिला। मारपीट में शिवम के पिता भरत राय के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। वहीं शिवम के चाचा मिलन व उसके चचेरे भाई शिवम आदि को भी तमाम चोटें आई। फायरिंग करते हुए शिवम व उसके परिजनों की तीन चार पहिया वाहनों को भी उक्त लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जब पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस को आता देखकर उक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सत्येन्द सिंह यादव,रविन्द सिंह,हर्ष यादव,राकेश वडेदा यादव,राकेश राय,रजनेश राय,नितेश राय,अमर सेन,शिवा सेन,साहिल ठाकुर,विवेक यादव,रवि पासी व लगभग 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसके इतर आरोपी सत्येन्द्र यादव ने मप्र के ओरछा स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर खुद को निर्दोष बताने का प्रयास किया।


error: Content is protected !!