राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का 44 वां स्थापना दिवस समारोह
** अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष – “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने आज अपने 44वें स्थापना दिवस का आयोजन बी-पेक्स मऊरानीपुर, मऊरानीपुर विकास खण्ड झाँसी में किया गया।
इस अवसर पर देश भर में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गईं।
अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष के उपलक्ष्य में, नाबार्ड ने “एक पेड़ माँ के नाम” में योगदान किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस में संवेदनशीलता जगाना और माँ के प्रति सम्मान व्यक्त करना भी है। श्री भूपेश पाल, जिला विकास प्रबन्धक, झाँसी, नाबार्ड ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के महत्व के बारे में सहभागियों को जागरूक कराया।
कार्यक्रम के दौरान सहभागियों को वित्तीय साक्षरता का महत्व समझाया गया।
इस अवसर पर नाबार्ड ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वह सहकारी क्षेत्र के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
इस मौके पर श्री अरविन्द कुशवाहा सचिव, श्री संजीव सिंह जिला सहकारी बैंक,श्री रानु पटेल, श्री यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
——————————‐———
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित