• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

फैमली आईडी “एक परिवार- एक पहचान” योजना की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा

ByBKT News24

Jul 15, 2025


फैमली आईडी “एक परिवार- एक पहचान” योजना की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा

** जनपद को प्राप्त लक्ष्य 49112 के सापेक्ष 21108 फैमली आईडी हुई तैयार

** शासन द्वारा प्राप्त योजना अंतर्गत लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए

** कृषि विभाग 22752, ग्राम्य विकास 19239 सहित 04 अन्य विभागों के अवशेष लक्ष्य को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

** लाभार्थी का यदि राशन कार्ड नहीं है तो तत्काल फैमिली आई0डी0 बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए

मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जनपद के सभी अध्यासित परिवारों की फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति एवं कार्ययोजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा कि यह समीक्षा बैठक एक परिवार एक पहचान योजना के तहत की जा रही है जिसका उद्देश्य प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट आई0डी0 प्रदान करना है। इस आई0डी0 के माध्यम से सरकार विभिन्न योजनाओं के और सेवाओं का लाभ पात्र परिवारों तक आसानी से पहुंचा सकेगी, अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को फेैमली आई0डी0 बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाए जाने और अधिक से अधिक परिवारों को इसके लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के 22752 अवशेष लक्ष्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यदि राशन कार्ड नहीं बना है तो तत्काल फैमली आईडी बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम्य विकास मनरेगा योजना अंतर्गत 19239 अवशेष लक्ष्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग को भी अवशेष लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कितने परिवारों का राशन कार्ड बना है, जिससे उन्हें चिन्हित कर शेष परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनायी जाए। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर सुविधा के दृष्टिगत परिवारों की पहचान हेतु रोजगार सेवक/पंचायत सचिव एवं लेखपाल से भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्डधारक परिवारों से वंचित समस्त परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने के प्रगति की लगातार समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि फैमिली आई0डी0 बनाते समय किसी भी प्रक्रियागत समस्या आने पर आवश्यकतानुसार सम्बंधित उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर समाधान कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने बैठक के दौरान प्रत्येक विकास खण्डों में आवेदन के सापेक्ष फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिये।
उन्होंने कहा कि एक परिवार एक पहचान योजना के तहत अब परिवारों की फैमिली आई0डी0 जारी की जा रही है। इसके लिए जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वह इसके लिए आनलाइन आवेदन कर अपनी फैमिली आई0डी0 बनवा सकते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में भी मदद मिल सकेगी। यह फैमिली आई0डी0 12 अंकों की है। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की निगरानी के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में सबधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार नम्बर मोबाइल नम्बर से लिंक होना भी अनिवार्य है। परिवार के सभी सदस्यों का मोबाईल नम्बर ओटीपी के जरिए सत्यापित किया जायेगा। आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल familyid.up.government.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक को अपने नाम तथा मोबाईल नंबर के माध्यम से मोबाईल ओटीपी का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करना होगा।
यदि परिवार के पास पहले से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई0डी0 पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिंग करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदन करते समय परिवार के सभी सदस्यों के आधार व आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। आवेदन के दौरान सभी सदस्यों की मोबाईल ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी करनी होगी। साथ ही दिए गए टैब पर क्लिक करके फैमिली आईडी का प्रिंट भी डाऊनलोड किया जा सकता है।
उक्त के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना से संबंधित प्रशासकीय विभागों, कमशः समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी-अपने विभाग से संबंधित उन परिवारों का जिनकी फैमिली आई0डी0 अभी तक नहीं बनी है उनका फैमिली आई0डी0 अभियान चला कर बना दिया जाए।
फैमिली आई0डी0 के अन्तर्गत गैर राशन कार्ड धारक परिवारों द्वारा फैमिली आई0डी0 पोर्टल पर आवेदन की व्यवस्था संचालित है। शासन की प्राथमिकतानुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे परिवारों एवं सेवाओं जिनके आधार पर लाभार्थीपरक योजनाओं की पात्रता निर्धारित की जाती है उन सभी लाभार्थियों को फैमिली आई0डी0 से आच्छादन की कार्यवाही किया जाना है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर डीएसडीओ श्री सुजान सिंह लोधी, एडीएसटीओ श्री के बी गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटेल , डीसी मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी एवं ई0ओ0 नगर पंचायत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!