• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बिजली बिल से है परेशान, मेगा कैम्प है समाधान, मेगा कैम्प में आइये-समाधान पाइये:-एडीएम वित्त एवं राजस्व

ByBKT News24

Jul 16, 2025


बिजली बिल से है परेशान, मेगा कैम्प है समाधान, मेगा कैम्प में आइये-समाधान पाइये:-एडीएम वित्त एवं राजस्व

** जनपद में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में 17,18 एवं 19 जुलाई को आयोजित होगा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर

** प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक नए संयोजन,भार वृद्धि,खराब मीटर, बिल संशोधित,बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण,बिल जमा कार्य होंगी संपादित

** अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस, किसानों ने गिनाई समस्याएं

** भारी वर्षा के कारण नदियां/डैम उफान पर, किनारे जा कर जान जोखिम में ना डालें, स्वयं सुरक्षित रहें लोगों को सुरक्षित करें

** विभागीय अधिकारी किसानों से सामंजस्य स्थापित करते हुए योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें

** जनपद में खरीफ की बुवाई के समय खाद की कोई कमी नहीं, पर्याप्त मात्रा में उर्वरक/ रक्षा रसायन उपलब्ध

** “पहले आओ पहले पाओ” पर मिलेगा योजना का लाभ, किसान ऑनलाइन बुकिंग कराना सुनिश्चित करें

** किसान हमारे अन्नदाता हैं, इनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी :-ए0डी0एम0

** किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें

विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय ने उपस्थित किसानों को जनपद में 17 जुलाई से 19 जुलाई तक आयोजित होने वाले मेगा कैम्प की जानकारी देते हुए कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि आयोजित हो रहे 03 दिवसीय कैम्प में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर को बदलने,बिल को संशोधित करने, बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण, बिल जमा आदि को प्राथमिकता से किए जाएँगे।
किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसानों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों पर अपर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है,डीएपी लगातार संबंधित सोसाइटी पर भेजी जा रही है। उन्होंने ओवर रेटिंग और कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि रक्षा रसायन/उर्वरक की प्राइवेट दुकानों पर छापामार कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सभी दुकानों पर रेटलिस्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को ओवर रेटिंग से बचाया जा सके।
आयोजित किसान दिवस की बैठक में उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में खेत तालाब योजना के लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन प्राप्त होने पर इच्छुक किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए आवेदन करना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ की शर्त पर प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने फसल बीमा की जानकारी दी और कहा कि फसल बीमा बेहद महत्वपूर्ण है। इसे किसान द्वारा अवश्य कराया जाए ताकि फसल नुकसान होने पर मुआवजा मिल सके।
किसान नेता श्री कमलेश लंबरदार ने ब्लॉक स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों का अपने मुख्यालय पर ना रहने से क्षेत्र की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है की शिकायत की, इसके अतिरिक्त उन्होंने भारी वर्षा के कारण नदी किनारे खेतों में कटान के कारण हो रहे नुकसान की भी जानकारी दी।
किसान दिवस में किसान नेता श्री महेंद्र शर्मा ने क्षेत्र में धान की बुवाई शुरू हो गई है और सोसाइटी में अभी तक डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं है। सोसाइटी में तत्काल डीएपी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में किसान प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार ने बताया कि गढ़मऊ तालाब की साइफन तोड़ देने से तालाब खाली है। साइफंन ठीक किया जाए ताकि तालाब को पानी से भरा जा सके।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, पीओ नेडा, जिला दुग्ध अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कैसे लाभ प्राप्त किया जा सके उसके के विषय में सूचनाएं उपलब्ध कराईं।
किसान दिवस में श्री सुरेन्द्र पुरातनी ,श्री अविनाश भार्गव गढमऊ, श्री सुनील रिछारिया सहित क्षेत्र से आए अन्य किसानों ने समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर डीडीओ श्री सुनील कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री भूपेश पाल, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री रमा कांत दीक्षित , अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वितीय श्री सुभाष चन्द्र,श्री दीपक कुशवाहा,श्री अनिल कुमार, श्री लल्ला सिंह सहित उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी,लघु सिंचाई विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।
————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!