• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक और एआरपी को सीडीओ स्वयं करेंगे पुरस्कृत

ByBKT News24

Jul 17, 2025


सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक और एआरपी को सीडीओ स्वयं करेंगे पुरस्कृत

** माह जून में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाय शिक्षक एंव विद्यालय बंद पाए जाने पर सो-काज़ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

** कक्षा 01- 03 के छात्रों को पाठ्यपुस्तक व कार्य पुस्तिका।का समय से वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

** जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा वातावरण बनाने के लिए किए गए अधिकारी नामित सभी लक्ष्य के सापेक्ष भ्रमण करना सुनिश्चित करें :- सीडीओ

** छात्रों को निपुण बनाने की दिशा में की जा रही पहल की सीडीओ ने की प्रशंसा

** सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नवाचारों को धरातल पर क्रियान्वयन करने से ही बना शिक्षा का माहौल, निरंतरता बनाए रखने के निर्देश

** निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एआरपी महत्वपूर्ण कड़ी,विजिट से हो रहा है सुधार

** स्कूलों में शिक्षण संदर्षिका एवं शिक्षण सामग्री का प्रयोग किया जाना सुनिश्चित करें:- सीडीओ

शासन के निर्देशानुसार निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 01से 03 तक के सभी बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करना “निपुण भारत मिशन” का प्रमुख उद्देश्य है। निपुण भारत योजना को शिक्षा मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है। निपुण भारत मिशन जनपद में 04 वर्ष से संचालित,इसके माध्यम से सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाना ताकि आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों में विकसित किया जा सके। बैठक में उन्होंने निपुण बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और सभी को प्रोत्साहित किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में निपुण भारत मिशन पर मासिक बैठक आयोजित की गई। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अकादमिक कैलेंडर एवं पहली तिमाही की त्रैमासिक शैक्षिक प्राथमिकताएं वर्ष की शुरुआत में ही जारी की जा चुकी हैं। बैठक में दूसरी तिमाही के लिए भी त्रैमासिक शैक्षिक प्राथमिकताओं का शुभारंभ किया गया। यह तिमाही छात्रों के अधिगम परिणामों में ठोस सुधार के लिए सबसे अहम मानी जा रही है। निपुण लक्ष्य और सूची पर आधारित इन प्राथमिकताओं को समझने और कक्षा में प्रभावी रूप से लागू करने हेतु शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने मनोबल बढ़ाने हेतु हर माह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक और एआरपी को स्वयं पुरस्कृत करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यालयों में लगातार भ्रमण से विद्यालयों में गुणात्मक सुधार आ रहा है साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी स्कूल में बढ़ रही है, इसे निरंतर संचालित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की समस्त पाठ्य पुस्तकें बच्चों को समय से उपलब्ध करा दी जाएं ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
बैठक में बीईओ श्री वेद प्रकाश द्वारा निपुण एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की यदि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नवाचारों को धरातल पर क्रियान्वित किया जाये तो निश्चित ही बच्चों में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वातावरण बनाने के लिए स्कूल में वीडियो फिल्म के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के साथ ही प्रॉपर यूनिफार्म में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किए जाने और स्कूल में होने वाली पीटीएम में प्रधानों का भी सहयोग लेने तथा उनके प्रतिभाग करने पर भी जोर देने की भी बात कही। उन्होंने कहा की ऐसे बदलाव करने से बच्चा स्कूल आने के लिए प्रेरित तो होगा और अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजना सुनिश्चित करेगें।
जिला स्तरीय निपुण टास्क फोर्स समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने माह जून में भ्रमण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए शिक्षक एवं बंद विद्यालय के संबंध में सभी को शो-कोज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित स्कूल भ्रमण न करने पर नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की विकास खंड स्तर पर गठित टास्कफोर्स में शामिल उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एमओआईसी, एडीओ पंचायत, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, सप्लाई इंस्पेक्टर और बीईओ अपने क्षेत्र के विद्यालयों का शत प्रतिशत निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि शिक्षा गुणवत्ता, समयबद्धता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 मानकों के तहत जनपद के विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण किया जा चुका है, अब स्कूल में बच्चों का आना है। उनकी उपस्थिति बढ़ाए जाने के लिए ही निपुण एक्शन प्लान का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जर्जर भवनों के सत्यापन नीलामी एवं धूस्तीकरण की समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त बीईओ को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे विद्यालय जिनकी नीलामी हो गई है उनका ध्वस्तीकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर, श्री कुणाल चौहान निपुण भारत टीम,बीईओ बंगरा श्री दीपक श्रीवास्तव सहित समस्त बीईओ,एआरपी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!