• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वर्षा जल संचयन के साथ भू-जल प्रदूषण को रोकना हमारा मूल कर्तव्य : उप निदेशक अर्थ एवं संख्या*

ByBKT News24

Jul 17, 2025


वर्षा जल संचयन के साथ भू-जल प्रदूषण को रोकना हमारा मूल कर्तव्य : उप निदेशक अर्थ एवं संख्या*

*भूजल सप्ताह के दूसरे दिन बच्चों को सिखाये पानी बचाने के गुर*

*भूगर्भ जल विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण एंव संवाद कार्यक्रम*

*स्कूल के बच्चों को अटल भूजल योजना की लद्यु फिल्म दिखाकर दिलाई जल शपथ*
——————–
झांसी : भूगर्भ जल विभाग एंव वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड बबीना में विभिन्न आयोजन किए गये। भूजल सप्ताह के दूसरे दिन एक ओर जहां ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर नया खेड़ा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तो वहीं, छात्र-छात्राओं के साथ “भूजल का महत्व एंव उसकी उपयोगता” विषयक संवाद स्थापित कर भूजल संरक्षण, भूजल संचयन और उसके कुशल प्रबन्धन के बारे में विस्तार से बताया गया। इस बीच अटल भूजल योजना सम्बन्धित लद्यु फिल्म दिखाकर बच्चों को पानी बचाने के गुर सिखाये गये।
“जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” थीम पर आयोजित भूजल सप्ताह के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक श्री एसएन त्रिपाठी ने पत्नी श्रीमती रेखा त्रिपाठी सहित भूगर्भ जल विभाग के नोडल अधिकारी श्री मनीष कुमार कनौजिया एवं सहायक भू-भौतिकविद श्री आकाश दीप आदि ने विद्यालय परिसर में गुलमोहर, आवलां, अमरूद, आम एवं मौसमी आदि फलदार वृक्षों का रोपण कर किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ भूजल का महत्व एवं उसकी उपयोगिता विषयक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एसएन त्रिपाठी ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, इसलिए हम लोगों को जल के महत्व को समझना होगा, जितनी आवश्यकता हो उतना ही जल उपयोग करें। अपने व्यवहार में परिवर्तन कर छोटे-छोटे प्रयासों से जल संकट को बढ़ने से रोक सकते है। वर्षा जल संचयन करने के साथ भूजल प्रदूषण को रोकना हमारा कर्तव्य है।
नोडल अधिकारी श्री मनीष कुमार कन्नौजिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भूजल स्तर को बेहतर बनाने के लिए गम्भीरता से कई प्रयास किया जा रहे हैं। सरकार के साथ हम लोगों को मिलकर सामुहिक सहभागिता से जल अभियान को जन अभियान बनाना होगा।
सहायक भू-भौतिकविद श्री आकाश दीप ने कहा कि भूजल के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई के बीच भूजल सप्ताह मनाया जाता है। इस भूजल सप्ताह का उद्देश्य लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। अंत में आईईसी एक्सपर्ट श्री मोहम्मद हैदर ने सभी लोगों को जल शपथ दिलाई।
इस मौके पर भूगर्भ जल विभाग के हाइड्रोलाजिस्ट श्री भारत दीप ने वन दरोगा श्री कौशलेन्द्र सिंह, जल निगम के सहायक अभियन्ता श्री नितेश प्रताप सिंह, अवर अभियन्ता श्री विजेन्द्र जोशी, ग्राम्य विकास अधिकारी श्री जितेंन्द्र साहू, प्रधान पति श्री धर्मेन्द्र राजपूत, श्रीमती राखी वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार रायकवार, श्री शोभित कुमार, श्री राजकुमार, श्री शेर सिंह, हरि सिंह एवं श्री लखन लाल, सहित भूगर्भ जल विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*किसानों ने सीखा खेती का स्मार्ट तरीका*

अटल भूजल योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत में लगे लो कोस्ट नेट शेड हाउस की एक्सपोजर विजिट कराके किसानों को जागरूकत कर उन्नत खेती का तरीका बताया गया। इस बीच बबीना रूरल, बरोड़ा, गुआवली व घिसौली के किसानों को भूगर्भ जल विभाग की ओर से खेती टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत में किसान श्री विकेंद्र सिंह राजपूत के खेत में लगे नेट शेड हाउस की एक्सपोजर विजिट भी करायी गयी। किसान ने बताया कि, योजना का लाभ लेकर कुछ माह पहले ही उन्होंने अपने खेत में लो कोस्ट नेट शेड हाउस लगाया था, जिसमें उन्हें करीब 55 हजार रूपये की सब्सीडी भी मिली थी। नेट शेड हाउस लगने के बाद उन्होंने टमाटर की पहली फसल तैयार की। जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ। खेती टेक के दिव्य प्रकाश एवं सौरभ कुंडू ने बताया कि, लो कोस्ट नेट शेड हाउस लगाने से किसानों को अधिक मुनाफा होगा। इसका फसल पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है, किसानों की उत्पदकता बढ़ती है। किसान बेमौसम फसलों की उपज ले सकते हैं।
—————
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!