मढि़या मोहल्ला शिव परिवार बांके बिहारी धाम मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन
झांसी। श्रावण मास के चलते मढि़या मोहल्ला में स्थित शिव परिवार बांके बिहारी धाम मंदिर पर भगवान शिव का अभिषेक व भव्य श्रृंगार के अलावा 11 सौ बत्तियों से महा आरती के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। मंदिर पर अनुपम विद्युत छठा देखने को मिली। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन ने भगवान श्री महादेव को प्रसाद अर्पित किया। इस अवसर पर इं. रवि राजपूत जिला महामंत्री, आयोजक अर्जुन पंडित, सहयोगी मनोज गुरु, अंकित पटेल, प्रवीण दयाल, विक्की, सोनू, गुरुदेव, कप्तान राय, वशिष्ठ उपाध्याय, अमर सिंह रैकवार, गुरुदेव वाल्मीकि ,सुमित कनौजिया, अतुल रत्नाकर, नितिन वाल्मीकि, विशाल कुशवाहा, दीपेन सोनकर, अर्पित शर्मा, राहुल वाल्मीकि, कुणाल खटीक, अभिषेक अहिरवार, अंशु वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भंडारा कार्यक्रम आयोजक अर्जुन पंडित व सहयोगी मनोज गुरू रहे।