मेला जलविहार समिति ने किया श्री गणेश प्रतिमाओं एवं भगवान के विमानों का स्वागत, की गई पूजा, बरसाए गए फूल
झांसी। आज डोल ग्यारस पर गंधीगर का टपरा पर मेला जल विहार समिति झांसी ने मंदिरों के विमानों का भव्य स्वागत किया। आकर्षक सिंहासनों पर विराजमान देवताओं की विधि विधान से पूजा व वंदना की गयी। विसर्जन के लिए जा रही गणेश प्रतिमाओं की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
शाम को गंधीगर का टपरा पर सभी मंदिरों के गाजे बाजे के साथ विमान एकत्रित हुए। भगवान के दिव्य विग्रह की पूजा की। पुष्प वर्षा की गयी। इसके साथ मंदिरों के विमान नगर में भ्रमण कर जल विहार के लिए लक्ष्मी तालाब के लिए रवाना हुए । पहला विमान का पूजन अर्चन शहर कोतवाल ने किया !रात्रि में चाचर न्रत्य का मोहक प्रर्दशन हुआ। जिन्हें समिति की ओर से पुरष्कार दिये गये। इस दौरान मेला जलविहार कमेटी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,महामंत्री पियूष रावत , नगर धर्माचार्य पंडित हरिओम पाठक, सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा,प्रदीप जैन आदित्य,पवन गौतम ,संजीव सिंहऋषि,महेश श्रॉफ,रोहित पांडे ,गोकुल दुबे, सीताराम यादव,मुकेश सोनी, अरविंद झा, सुनीता सत्येंद्र पुरी गोस्वामी,अमितचिरवरिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम स्वामी, प्रदीप नगरिया, आलोक चतुवेर्दी ,उपाध्यक्ष विनोद अवस्थी ,जगदीश प्रसाद गुप्ता, अतुल किल्पन, कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अजय मिश्रा ,कोषाध्यक्ष अभिषेक साहू, पवन गुप्ता ,जयदीप खरे,नरेश सिंह ऋषि ,एडवोकेट समीर तिवारी ,प्रभात शर्मा ,संजीव तिवारी , अतुल मिश्रा ,एडवोकेट नरेंद्र अग्रवाल, विकास अवस्थी सूर्यप्रकाश अग्रवाल,पुरुकेश अमरया,राहुल साहू ,एडवोकेट हेमंत राव आदि उपस्थित रहे। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम का जो सहयोग पुरे कमेटी को मिला उसके लिए सभी कमेटी की ओर से वह मेला जलविहार अध्यक्ष वा महामंत्री की ओर से सबको बहुत-बहुत धन्यवाद ! पीयूष रावत ने आभार व्यक्त किया।