• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बिचौलियों से रहे दूर, जनहानि की सूचना सीधे एसडीएम को दें, 24घण्टे में मिलेगी सहायता राशि :-एडीएम वित्त एवं राजस्व

ByBKT News24

Sep 17, 2025


बिचौलियों से रहे दूर, जनहानि की सूचना सीधे एसडीएम को दें, 24घण्टे में मिलेगी सहायता राशि :-एडीएम वित्त एवं राजस्व

** बीमा कंपनी में बीमित सभी किसानों को फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा,25% तुरंत बाकी धनराशि खाते में होगी स्थानांतरित

** गोदाम से सोसाइटी पर रवाना हो रही उर्वरक पर मजिस्ट्रेट की होगी नजर, मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

** प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक सोसाइटी पर होगी उर्वरक की बिक्री, सोसाइटी से संबंधित ग्रामों को ग्रामवार मिलेगी और खाद

** अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस, किसानों ने गिनाई समस्याएं

** विभागीय अधिकारी किसानों से सामंजस्य स्थापित करते हुए योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें

** जनपद में रबी की बुवाई के समय खाद की कोई कमी नहीं, पर्याप्त मात्रा में उर्वरक/ रक्षा रसायन उपलब्ध

** किसान हमारे अन्नदाता हैं, इनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी :-ए0डी0एम0

** किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें

विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने प्राइवेट दुकानों पर लेखपाल और राजस्वकर्मी की तैनाती करते हुए उनके समक्ष खाद बिक्री कराए जाने के निर्देश दिए ताकि ब्लैकमेलिंग की शिकायतों पर रोक लगाई जा सके।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने निर्देश दिए कि गोदामों से सोसाइटी पर जाने वाली खाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही रवाना हो ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। उन्होंने प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक सोसायटी पर खाद बिक्री करने तथा सोसाइटी से संबंधित ग्रामों के किसानों को ग्रामवार खाद बिक्री करने के निर्देश दिए ताकि बिना किसी परेशानी के सभी किसानों को खाद मिल सके।
किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसानों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों पर अपर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है,डीएपी लगातार संबंधित सोसाइटी पर भेजी जा रही है। उन्होंने ओवर रेटिंग और कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि रक्षा रसायन/उर्वरक की प्राइवेट दुकानों पर छापामार कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सभी दुकानों पर रेटलिस्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को ओवर रेटिंग से बचाया जा सके।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिचौलिए के पास न जाएं सीधे जनहानि की सूचना तत्काल संबंधित एसडीएम को देना सुनिश्चित करें। जो भी दुर्घटना में मृतक है उसे तत्काल 24 घण्टे में आपदा राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने किसानों को बताया कि बीमा कंपनी द्वारा जितने भी बीमित किसान हैं सभी को फसल नुकसान की 25 % तत्काल राशि प्राप्त होगी,शेष 75% खाते में स्थानांतरित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरी नहीं है कि जो किसान 24 घंटे में फसल नुकसान की जानकारी दे उसी को दी जाए। सभी को नुकसान का मुआवजा कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
किसान बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वितीय श्री सुभाष चंद्रा ने रबी को लेकर विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में ट्रांसफार्मर और लाइन विद्युत लाइन का अनुरक्षंण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया की अस्थायी संयोजन हेतु रसीद अवश्य कटवा लें, यदि चेकिंग के दौरान पकड़े जाते हैं तो एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने किसानों को सफेद तार को इस्तेमाल न करने की नसीहत दी।
किसान नेता श्री कमलेश लंबरदार ने बीमा कंपनी इफको टोकियो जरनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा करोड़ों रुपयों का घालमेल किये जाने की शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम सिमरधा में तथाकथित किसानों के खाते में लाखों लाख रुपये डाले गए शेष किसान अभी बीमा के लिए तड़प रहे हैं। उन्होंने पीएनबी मऊरानीपुर द्वारा प्रीमियम राशि काटी लेकिन फसल क्षति होने के बाद भी किसानों के खाते में क्लेम की राशि नहीं आई, श्री राजाराम पुत्र जानकी प्रसाद आदि अभी भी बीमा क्लेम की सहायता राशि के लिए भटक रहे।
किसान दिवस में किसान नेता श्री महेंद्र शर्मा ने क्षेत्र में रबी फसल के अंतर्गत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, नहरों की शिल्ट सफ़ाई कराए जाने के साथ बीज गोदामों पर बीज की उपलब्धता तथा डीएपी की सोसायटियों में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
बैठक में किसान प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार ने गढ़मऊ माइनर की सिल्ड सफाई समय से कराए जाने की मांग की।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, पीओ नेडा, जिला दुग्ध अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कैसे लाभ प्राप्त किया जा सके उसके के विषय में सूचनाएं उपलब्ध कराईं।
किसान दिवस में श्री सुरेन्द्र पुरातनी ,श्री अविनाश भार्गव गढमऊ, श्री सुनील रिछारिया सहित क्षेत्र से आए अन्य किसानों ने समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर डीडीओ श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री रमा कांत दीक्षित , अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वितीय श्री सुभाष चन्द्र,श्री दीपक कुशवाहा,श्री अनिल कुमार, श्री लल्ला सिंह, श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी,लघु सिंचाई विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।
————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!