• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झांसी में डीजल और इलेक्ट्रिक लोको शेड के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया*

ByBKT News24

Sep 19, 2025


*झांसी में डीजल और इलेक्ट्रिक लोको शेड के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया*

आज झाँसी के डीजल और इलेक्ट्रीक लोको शेड में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन (NCRMU) की डीएसएल टीआरएस झाँसी शाखा ने विरोध प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम *शाखा सचिव बृज मोहन सिंह* के नेतृत्व में, झाँसी मंडल के मंत्री अमर सिंह यादव और मंडल अध्यक्ष भावेश प्रसाद के मार्गदर्शन में, और शाखा अध्यक्ष जे. बी. खरे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

*विरोध प्रदर्शन का सार*
झांसी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन (NCRMU) की डीएसएल टीआरएस शाखा ने डीजल और इलेक्ट्रिक लोको शेड में विरोध प्रदर्शन और एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान, 1968 में शहीद हुए पांच रेलवे कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई।
*प्रदर्शन में कर्मचारियों ने निम्नलिखित मुख्य माँगें उठाईं:*
* आठवें वेतन आयोग का जल्द गठन और उसकी शर्तों को लागू करना।
* उत्पादकता-लिंक्ड बोनस (PLB) की गणना मौजूदा वेतन पर बिना किसी ऊपरी सीमा के करना।
* कर्मचारियों पर बढ़ते काम के बोझ को कम करना और मनमानी आउटसोर्सिंग पर रोक लगाना।
* रेल प्रशासन की तानाशाही और निरंकुशता का विरोध करना।
*इस विरोध प्रदर्शन में लोको शेड के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।*


error: Content is protected !!