मंत्री जी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की पोषण माह जागरूकता रैली को किया रवाना*
*17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक भारत सरकार द्वारा मनाया जाएगा “राष्ट्रीय पोषण माह”*
————————
झांसी : आज आज राष्ट्रीय पोषण माह के सुवसर पर मा० मंत्री, प्रभारी मंत्री/महिला कल्याण, बाल विकासा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की पोषण माह जागरूकता रैली को सर्किट हाउस झाँसी के परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आम जनमानस में कुपोषण की समस्या को दूर करने आदि के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु पोषण जागरूकता रैली सर्किट हाउस परिसर से चलकर विकास भवन तक आयोजित की गयी।
हर वर्ष की भंति इस वर्ष भी दिनांक 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक भारत सरकार द्वारा “राष्ट्रीय पोषण माह” का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके कम में देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 17 सितम्बर, 2025 को आठवें “पोषण माह” का शुभारंभ किया गया। इस बार आयोजित किये जाने वाले पोषण माह की मुख्य थीम “मोटापा की समस्या का समाधान चीनी, नमक एवं तेल के उपभोग में कमी”, “वोकल फॉर लोकल”, “प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) और शिक्षा पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB)”, कन्वर्जेन्स एवं डिजिटलीकरण”, “शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं” एवं”पुरूष सहभागिता” निर्धारित की गयी है।
कार्यक्रम में मा० श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद, श्री पवन गौतम माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत झाँसी, श्री सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी श्री विपिन कुमार मैत्रेय एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं उपस्थिति रही है।
—————–
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।