• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

आगामी त्योहार नवदुर्गा पर्व एवं दशहरा को लेकर समथर थाना परिसर में आज थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई

ByBKT News24

Sep 22, 2025


समथर (झांसी)-आगामी त्योहार नवदुर्गा पर्व एवं दशहरा को लेकर समथर थाना परिसर में आज थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नगर व क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे। जिसमें थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने मंदिरों के पुजारी व नवरात्री पर्व पर नगर में पांडालों में विराजमान करने वाले देवी भक्त कार्यकर्ताओं से प्रतिमाओं के विषय में चर्चा की। उन्होंने थाना परिसर में नगर के सम्भ्रांत लोगों व देवी भक्त कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए पूछा कि नगर में पांडालों में किस किस जगह मां की प्रतिमाएं रखी जाती हैं ।कितनी मूर्तियां रखी जाती है।देवी विराजमान करने वाले स्थानों की सफाई व्यवस्था आदि के विषय में चर्चा करते हुए पूर्ण जानकारी ली। वहीं सुवह से बड़ी माता के मंदिर में माताओं बहनों व भक्तों को लेकर जल चढ़ाने के अन्तर्गत मंदिरों में स्वच्छता व्यवस्था से लेकर जल,विघुत एवं सुरक्षा व्यवस्था के विषय में जानकारी ली। थाना प्रांगण में उपस्थित सभी से नवरात्री उत्सव पर्व के विषय में वार्तालाप कर एवं पूर्ण जायजा लेने उपरांत उन्होंने कहा सभी लोग शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनायें। त्योहार हमें सुख समृद्धि प्रदान करते हैं नवदुर्गा महोत्सव पर्व शांति एवं भक्ति भाव से मनायें नवरात्री पर्व पर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए। यदि कहीं भी किसी प्रकार के अराजक तत्व नजर आते हैं तो अतिशीघ्र पुलिस को सूचना दें। अराजक तत्व फेलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन पर सख्त कार्रवाई होगी। नवदुर्गा पर्व पर नगर के मंदिरों में सफाई स्वच्छता व्यवस्था जल एवं विधुत व्यवस्था उत्तम रहे जिससे माताओं एवं बहनों को जल चढ़ाने में कोई परेशानी न हो।नवरात्री पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को द्रष्टि गत रखते हुए नगर एवं क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। नगर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे।इस मौके पर पुलिस स्टाफ, ग्रामीण प्रधान, नगर पालिका कर्मचारी पत्रकार एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से लोग उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!