व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पूर्वजों की स्मृति में प्रसाद वितरण करवाया
कस्बा समथर में वरिष्ठ . पत्रकार व्यापार मण्डल अध्यक्ष उमाचरण अग्रवाल ने परिवार के साथ पितृ अमवस्या पर पूर्वजो की स्मृति में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक किया एवं राहगीरो दीन दुखियो गरीबो ने उनकी प्रशंसा की, उन्होंने बताया महीने की हर अमावस्या पर सुबह 8:00 बजे से . प्रसाद वितरण का कार्यक्रम निज निवास पर किया जाता है जिसमें परिवार के सभी लोग उपस्थित रहते हैं .