• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

कार्यदायी संस्थाएं प्राइवेट लैण्ड में कोई भी कार्य प्रस्तावित न करें :-जिलाधिकारी

ByBKT News24

Sep 23, 2025


कार्यदायी संस्थाएं प्राइवेट लैण्ड में कोई भी कार्य प्रस्तावित न करें :-जिलाधिकारी

** बुंदेलखंड विकास निधि के कार्यों का जनप्रतिनिधियों से 15 अक्टूबर से पूर्व प्रस्ताव लेना सुनिश्चित करें

** कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करें :- जिलाधिकारी

** कार्यदायी संस्थाएं जनप्रतिनिधियों से कार्यों का लोकार्पण कराना सुनिश्चित करें

** समस्त कार्यदायी संस्थाएं कार्य गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

** जांच के दौरान निर्माण कार्य दोयम दर्जे का पाए जाने पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने विकास भवन सभागार में बुन्देलखण्ड विकास निधि परियोजनान्तर्गत कार्य संस्था द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्य दोयम दर्जे का न हो,यदि जांच के दौरान निर्माण कार्य दोयम दर्ज का पाया जाता है तो कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बुंदेलखण्ड विकास निधि जिलांश एवं राज्यांश वर्ष 2023-24 के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राइवेट लैण्ड में किसी भी तरह के कार्यों का प्रस्ताव स्वीकार नहीं होगा। यदि कोई कार्य किया जाता है तो कार्यदायी संस्था सीधे जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ऐसे कार्य जो प्रगति पर हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनका लोकार्पण कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यों का लाभ आमजन मानस को मिल सके।
बुंदेलखंड विकास निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि 15 अक्टूबर 2025 से पूर्व जनप्रतिनिधियों से कार्यों के प्रस्ताव लेना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में कम्युनिटी हॉल के प्रस्ताव प्राथमिकता से लें ताकि लोगों को शादी वगैरह कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई समस्या न आने पाए।
बुंदेलखंड विकास निधि जिलांश की समीक्षा करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 45 लाख से अधिक लागत से ग्राम पंचायत चिरगाँव देहात अवंतीबाई नगर मैथिली शरण गुप्त स्कूल के पास रामकुमार कुशवाहा के मकान से भानू राजपूत के मकान की ओर एपेक्स रोड का निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 70 मीटर है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें यदि जांच के दौरान गड़बड़ी पायी जाती है तो कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कार्यदाई संस्था पीसीसीडी द्वारा 488.755 लाख की लागत से 51 कार्य जो शत प्रतिशत पूर्ण हैं उन्हें संबंधित विधायक गणों से जल्द से जल्द लोकार्पित कराया जाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने पैक्सफेड के परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि संस्था द्वारा 574.52 लाख की लागत के 47 निर्माण कार्य जो पूर्ण है उन्हें संबंधित जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द लोकार्पण कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में बुंदेलखंड विकास निधि राज्याशं एवं बुंदेलखंड विकास निधि जिलाशं की समीक्षा के साथ सांसद निधि के कार्यो की भी चर्चा करते हुए धनराशि उपलब्ध होने पर सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को समय से कार्य पूर्ण करने को कहा।
इस मौके पर सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट श्री जे अक्षय दीपक, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, डीडीओ श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभिंयता पीडब्ल्यूडी श्री रजनीश गुप्ता, सहयक अभिंयता श्री संदीप शर्मा, डीएसडीओ डॉ अर्चना सिंह,डीएसटीओ श्री सुजान सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री दीपक कठैल सहित अन्य प्रतिनिधि एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————-

जिला सूचना कार्यालय झाँसी द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!