जनपद में मेडिकल स्टोर्स पर नशीली/नकली एवं एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की सूचना पर डीएम के निर्देश पर हुई छापामार कार्रवाई
** बबीना कस्बा के 04 मेडिकल स्टोर्स पर हुई छापेमार कार्यवाही, सर्दी-जुखाम में प्रयुक्त होने वाले कफ़सीरप के नमूने किये संग्रहित
** बबीना कस्बा के मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के दिए निर्देश
** अलका मेडिकल स्टोर, अपना मेडिकल स्टोर एंव न्यू अपना मेडिकल स्टोर, पूजा मेडिकल स्टोर की हुई जाँच, जांच में मिली एक्सपायरी दवाएं
** जांच के दौरान संदेह के आधार पर मौसमी बीमारियों जैसे बुखार, सर्दी जुखाम में उपयुक्त की जाने वाली दवाओं कि 08 नमूने किए संग्रहित, लैब से रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
** नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर औषधि निरीक्षक डॉ0 देवयानी दुबे ने की छापेमारी
** नारकोटिक दवाओं को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के न बेचने की दी चेतावनी
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में विभिन्न मेडिकल स्टोर पर नकली/नशीली तथा एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर जिला औषधि निरीक्षक को लेकर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसी क्रम में आज प्राप्त शिकायत के आधार पर जनपद झाँसी के बबीना कस्बा में स्थित मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नकली दवाओं की बिक्री की जा रही है एवं संचालक बिना बिल की दवाएँ खरीद कर रहे हैं के क्रम में औषधि निरीक्षक डॉ0 देवयानी दुबे द्वारा कस्बा बबीना स्थित अल्का मेडिकल स्टोर, मस्जिद के पास अपना मेडिकल स्टोर एवं न्यू अपना मेडिकल स्टोर मेन चौराहा बबीना एवं पूजा मेडिकल स्टोर, मस्जिद के पास का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेखों की जांच की गई। स्टोरों पर बिना बिल की औषधियाँ नहीं पाई गईं किंतु अन्य कमियों जैसे एक्सपारी दवा अलग न रखने, विक्रय अभिलेख निर्गत नहीं करने, आदि के क्रम में दुकान संचालकों को नोटिस प्रेषित किए गए एवं संदेह के आधार पर मौसमी बिमारीयों जैसे बुखार, सर्दी जुखाम में उपयुक्त की जाने वाली औषधियों’ के कुल 08 नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें मुख्यतः बच्चों के बुखार, कफ सीरप थे। जाँचोपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
औषधि निरीक्षक डॉ0 देवयानी दुबे ने औचक छापेमारी कार्यवाही के दौरान उन्होंने औषधियों के रख-रखाव, भंडारण और वितरण अभिलेखों की गहनता से जांच की. इस प्रक्रिया में मेडिकल स्टोर में जो अभिलेखीय कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द ठीक करने और नारकोटिक दवाओं को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना न बेचने का निर्देश दिया।
उन्होंने निरीक्षण के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल स्टोर मेंऔषधियों के भंडारण, रख-रखाव और वितरण की जांच करना,अवैध दवाओं की बिक्री को रोकना,अभिलेखों में पाई गई कमियों को दूर कराना है।
औषधि निरीक्षक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दवाएं सही तरीके से संग्रहीत हों और उपभोक्ताओं को सुरक्षित दवाएं मिलें।
—————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।